शूटिंग के चक्कर में Anupama भूलीं Maan डे! फिर Anuj Kapadia ने फैंस को कुछ यूं दिया सरप्राइज
Anupama: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच अनुज ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
Anupama And Anuj Photos: स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में इन दिनों खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इन दिनों शो में अधिक (Adhik) और पाखी (Pakhi) की नजदीकियों पर फोकस किया गया है. वहीं दूसरी तरफ ये भी देखने को मिल रहा है कि भाई और भाभी की सच्चाई जानने के बाद अनुज कपाड़िया के होश उड़े हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ अनुपमा अपनी बेटी पाखी और अधिक की वजह से पहले से ही चिंता में डूबी हुई थी, तो अब अनुज के भाई-भाभी के बारे में जानने के बाद तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में अब अनुज को कोमा में दिखाया जाएगा, जिसके बाद स्टोरी पूरी तरह से बदल कर रह जाएगी.
इसी बीच एक बार फिर से अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने #MaAn डे पर अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया. गौरव खन्ना ने अपने हैक्टिक शेड्यूल के बाद भी सोशल मीडिया पर अनुज और अनुपमा (Anupama) की तस्वीरें शेयर कीं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को अक्सर देखा गया है कि वो सोमवार को अनुपमा के फैंस के लिए सेट से तस्वीरें जरूर शेयर करते हैं. ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने अपने पुराने कलेक्शन में से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. गौरव खन्ना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जो प्यारे-प्यारे लोग #MaAn की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने ड्रेस के साथ किया सिर घूमा देने वाला एक्सपेरिमेंट, ब्लेड से बना ली ये सिजलिंग ड्रेस
साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि पूरा दिन आज लंबे शेड्यूल की वजह से हम व्यस्त रहें...लेकिन ये कलेक्शन में से ही है हमारे...आपके और सिर्फ आपके लिए. राजन शाही (Rajan Shahi) के इस सुपरहिट शो में आने वाले दिनों में आप कई ट्विस्ट देखने वाले हैं. एक तरफ पाखी से शादी कर अधिक अनुपमा (Anupama) को कंट्रोल करने की कोशिश में लगेगा. तो वहीं अगर अनुज कोमा में जाता है तो अनुपमा की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी. इसी के साथ ये भी खबरें आ रही हैं कि पाखी को लेकर अधिक यूएस भागने वाला है.
ये भी पढ़ें:-Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: आरोही की वजह से डॉ अभिमन्यु का करियर होगा बर्बाद, कैसे पति की इज्जत बचाएगी अक्षरा?