Anuj Sachdeva Unknown Facts: वह उन सितारों में शुमार हैं, जिन्हें उनके घरवालों ने ग्लैमर की दुनिया की तरफ बढ़ाया. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले खुद को रियलिटी शो की कसौटी पर परखा, फिर अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखा. बात हो रही है कि 5 अक्टूबर 1986 के दिन दिलवालों के शहर यानी दिल्ली में जन्मे अनुज सचदेव की, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अनुज की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


बेहतरीन शू डिजाइनर भी हैं अनुज


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुके अनुज बेहतरीन शू डिजाइनर भी हैं. दरअसल, एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वह अपने पिता प्रेम सचदेव के शू मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में काम करते थे. उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम अपने पिता के कहने पर ही बढ़ाए थे. 


ऐसा रहा अनुज का करियर


अनुज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 के दौरान रियलिटी शो एमटीवी रोडीज से की थी. इसके बाद साल 2009 के दौरान सीरियल सबकी लाडली बेबो में नजर आए और घर-घर में छा गए. इस सीरियल में अनुज ने अमृत का किरदार निभाकर हर किसी के दिल पर अपनी अलग छाप छोड़ दी. वहीं, उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है, कयामत, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, किस देश में है मेरा दिल, सजन घर जाना है, सपना बाबुल का... बिदाई, ससुराल गेंदा फूल, साथ निभाना साथिया, मन की आवाज प्रतिज्ञा, फिर सुबह होगी, छनछन, इत्ती सी खुशी, स्वरागिनी - जोड़ें रिश्तों के सुर, लाल इश्क, एक भ्रम सर्वगुण संपन्न और वो तो है अलबेला आदि सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. 


बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा दिखा चुके अनुज


गौरतलब है कि अनुज बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का दमखम दिखा चुके हैं. उन्होंने साल 2007 के दौरान फिल्म देल्ही हाइट्स से पहली बार बड़े पर्दे पर कदम रखा था. इसके बाद वह फिल्म हानी, हवा हवाई, पुलिस इन पॉलीवुड और लव शगुन आदि फिल्मों में नजर आ चुके हैं. बता दें कि अनुज ने ब्रीथ, बिन बुलाए मेहमान, द रीयूनियन आदि वेब सीरीज में भी काम किया है.


प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच Anushka Sharma ने किया पहला पोस्ट, लिखा- 'हर ओपिनियन आपकी पर्सनल हिस्ट्री...'