रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान चौंकाने वाला इविक्शन देखने को मिला था. इस इविक्शन की वजह से अनूप जलोटा बिग बॉस के घर से बेघर हो गए. लेकिन अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने बिग बॉस के मेकर्स पर छवि खराब करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

अनूप जलोटा ने बाहर आते ही साफ कर दिया है कि जसलीन के साथ उनका किसी तरह का संबंध नहीं है. ''जसलीन का मेरे पास फोन आया था और उसने मुझे बिग बॉस के घर में चलने के लिए कहा. मैंने सिर्फ गुरु शिष्या की जोड़ी के आधार पर बिग बॉस के घर में एंट्री की थी. पर वहां जाकर मेकर्स ने क्या प्लान बनाया मैं समझ ही नहीं पाया'', अनूप जलोटा ने कहा.

जसलीन को पहले बिग बॉस के घर में बुलाए जाने की बात बताते हुए अनूप जलोटा ने कहा, ''सब कुछ सही चल रहा था. सारी बात हो गई थी. फिर मेकर्स ने 7 दिन पहले ही जसलीन को बुला लिया. उसके बाद उससे कोई बात नहीं हो पाई. जब मैंने स्टेज पर जसलीन के मुंह से रिलेशनशिप की बात सुनी तो मेरे होश उड़ गए. लेकिन उसने बोल दिया था तो शो में मैं उसको झूठा नहीं साबित होने देना चाहता था.''


इसके अलावा अनूप जलोटा ने जानकारी दी है कि अब जसलीन के पिता के साथ उनके संबंध पहले की तरह ठीक हो गए हैं. अनूप जलोटा ने यह भी कहा है कि वह जसलीन की शादी में कन्यादान करने जरूर पहुंचेंगे.

बिग बॉस 12: टास्क में शिल्पा शिंदे को लगा झटका, विकास गुप्ता को मिली बड़ी कामयाबी

बता दें कि अनूप जलोटा उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने जसलीन के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की.