मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के हर सीजन की पहचान इससे जुड़े हुए विवादित कंटेस्टेंट्स की वजह से होती है. बिग बॉस के सीजन 12 में भी कई कंटेस्टेंट्स ऐसे आए हैं, जिन्हें लेकर विवाद सामने आ रहे हैं. सीजन की शुरुआत में विवादों की शुरुआत उस वक्त हुई जब भजन सम्राट के नाम से मशहूर अनूप जलोटा अपने से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन के साथ शो के कंटेस्टेंट बने.
शो की शुरुआत के पहले हफ्ते में हर किसी की जुबान पर सिर्फ अनूप जलोटा का ही नाम थी. सोशल मीडिया पर भी अनूप जलोटा की खूब चर्चा हुई. लेकिन अब वीकेंड का वार के दूसरे एपिसोड से पहले अनूप जलोटा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनूप जलोटा घर की दूसरी महिला कंटेस्टेंट्स के साथ फ्लर्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं.
बिग बॉस का डबल धमाका, कृति-रोशमी के बाद इस कंटेस्टेंट को किया घर से बाहर
वीडियो की शुरुआत में पहले तो अनूप जलोटा अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन की तारीफ करते हैं, लेकिन फिर बाद में रोशमी के साथ फ्लर्ट करने लगते हैं. इन सभी बातों के लिए वहां मौजूद सोमी जसलीन को अगाह भी करती हैं. लेकिन फिर भी अनूप जलोटा नहीं रोकते और वहां मौजूद एक और कंटेस्टेंट कृति के साथ फ्लर्ट करने लगते हैं.
बात अगर शो तो आज वीकेंड का वार एपिसोड में डबल धमाका होने वाला है. क्योंकि पहले हफ्ते किसी को घर से बाहर नहीं करने के बाद मेकर्स इस बार दो जोड़ियों की घर से छुट्टी करने वाले हैं.
Bigg Boss 12: दीपक के झूठ पर सलमान खान हुए गुस्सा, लगाई फटकार