कहां गायब हो गई अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू? कभी गुरू जी संग बिकिनी रोमांस से काट दिया था बवाल
Bigg Boss में अनूप जलोटा संग अपने रिलेशन से हंगामा मचाने वाली जसलीन मथारू अब कहां गायब हो गई हैं और क्या कर रही हैं... आइए आपको बताते हैं...

Anup Jalota And Jasleen Matharu: भजन सम्राट अनूप जलोटा और एक्ट्रेस और मॉडल जसलीन मथारू ने अपने रिलेशन की खबरों से तहलका मचा दिया था. हालांकि बिग बॉस के बाद तो जैसे ये जोड़ी कहीं खो सी गई है. बिग बॉस में इस जोड़ी के खूब चर्चे हुए तो वहीं अब जसलीन काफी समय से सुर्खियों में गायब हैं साथ ही जसलीन और अनूप जलोटा के रिलेशन पर भी कोई खास चर्चा नही हैं. ऐसे में आज हम आपके बताने जा रहे है बिग बॉस की ये अतरंगी जोड़ी आखिर अब कहां है और क्या कर रही है.
नहीं बने रियल लाइफ पार्टनर
कुछ लोगों ने जसलीन की मोहब्बत को सच समझा, तो कुछ ने झूठ. पर बाद में सामने आने वाली हकीकत ने हर किसी का दिल तोड़ दिया था. अनूप जलोटा और जसलीन रियल लाइफ में तो पार्टनर नहीं बन सके. पर एक फिल्म में दोनों ने साथ काम जरूर किया. ऐसे में इसे ज्यादातर लोग सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट समझते हैं.
फिल्म में दिखे साथ
भजन गायक और एक्ट्रेस की जोड़ी 2021 में आई फिल्म वो मेरी स्टूडेंट में साथ नजर आई थी. बिग बॉस 12 से सुर्खियां बटोरने वाली जसलीन बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. इवेंट और म्यूजिक वीडियो करने के अलावा जसलीन इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं. जसलीन के बारे में इतना कुछ जान लिया.
View this post on Instagram
गुरू-शिष्य का अनोखा रिश्ता
बता दें कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. पहली बार दोनों बिग बॉस 12 में एक साथ दिखाई दिए थे. अनूप जसलीन को अपनी शिष्या बताते हैं, लेकिन दोनों जिस तरह की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, उससे उनके संबंधों को अलग नाम दिया जाता है.
वायरल हुईं थी तस्वीरें
हाल ही में जसलीन की अनूप के साथ शादी के जोड़े में कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिसे लेकर उनकी शादी के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अनूप जलोटा ने इस खबर को झूठा और बकवास बताया है. इसके साथ ही बिद बॉस में जसलीन अनूप जलोटा संग बिकिनी में मस्ती भी करती दिखाई दी थीं उनकी उन तस्वीरों और वीडियो में खूब बवाल काटा था.
ये भी पढ़ें: इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

