Bigg Boss 12 को भक्ति भजन के लिए मशहूर अनूप जलोटा बनाएंगे 'विचित्र', नाम फाइनल
अपने करियर के दौरान विवादों से काफी दूर रहने वाले जलोटा का बिग बॉस के घर में रहना आसान नहीं रहेगा. क्योंकि जिस तरह की पर्सनालिटी अनूप जलोटा की है उसके उलट शो का मिजाज एकदम अलग है.
![Bigg Boss 12 को भक्ति भजन के लिए मशहूर अनूप जलोटा बनाएंगे 'विचित्र', नाम फाइनल Anup Jalota is ready to enter Salman Khan’s show Bigg Boss 12 को भक्ति भजन के लिए मशहूर अनूप जलोटा बनाएंगे 'विचित्र', नाम फाइनल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/10100645/anup.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बहुत जल्द टीवी पर बिग 'बॉस सीजन' 12 का आगाज होने वाला है. शुरु होने से पहले ही सबसे मशहूर रियलिटी शो चर्चाओं में है. शो में कंटेस्टेंट की एंट्री को लेकर एक-एक कर नाम सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक नाम अनूप जलोटा का भी जुड़ गया है. सिंगर अनूप जलोटा सलमान के शो बिग बॉस में एंट्री लेंगे. धार्मिक और भक्ति भरे गानों के लिए देश भर में मशहूर अनूप जलोटा का 'बिग बॉस' जैसे बोल्ड शो में आना फैंस का काफी हैरान करने वाला है.
शो में आने को तैयार नहीं थे सिंगर अनूप जलोटा अनूप जलोटा पहले इस शो में आने के लिए तैयार नहीं थे. सूत्रों की मानें तो जिस तरह का इतिहास इस विवादित रियलिटी शो का रहा है, उसको देखते हुए जलोटा ने इस शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने से साफ मना कर दिया था. लेकिन बाद में चैनल के मान मनौव्वल के बाद वो इस शो का हिस्सा बनने को तैयार हो गए.
On popular demand, #BiggBoss12 starts at 9 PM daily starting 16th September. Are you excited or what? @nadiachauhan @iamappyfizz @oppomobileindia @BeingSalmanKhan @BiggBoss pic.twitter.com/4sigfmuLfj
— COLORS (@ColorsTV) September 8, 2018
आसान नहीं होगा जलोटा का घर में रहना अपने करियर के दौरान विवादों से काफी दूर रहने वाले जलोटा का 'बिग बॉस' के घर में रहना आसान नहीं होगा. जिस तरह की पर्सनालिटी अनूप जलोटा की है उसके उलट शो का मिजाज एकदम अलग है. देखना होगा शो में सिंगर जलोटा की भूमिका कैसी रहती है.
इन सेलिब्रिटी के नाम का हो चुका है खुलासा 'बिग बॉस 12' में अब तक करणवीर बोहरा, नेहा पेंडसे, दीपिका कक्कर और सृष्टि रोड़े के नाम सिलेब्रिटी गेस्ट के रूप में फाइनल हो चुके हैं. गोवा में शो के लॉन्च पर चैनल ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को शो में बतौर पहली सेलिब्रिटी जोड़ी होने का खुलासा कर दिया है.
And a madness called #BiggBoss12 with @BeingSalmanKhan Presser ! @iamappyfizz @oppomobileindia @PanasonicIndia pic.twitter.com/UJc9bOLIrh
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 4, 2018
प्राइम टाइम पर प्रसारित होगा शो इस बार शो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। 'बिग बॉस 12' फिर से अपने प्राइम टाइम स्लॉट में प्रसारित होने वाला है। शो को पहले रात 10:30 बजे और वीकेंड पर रात 9 बजे ऑन एयर किया जाता था, लेकिन इस बार शो हर रात 9 बजे ही ऑन एयर होगा.
Entertainment is unlimited as the real life jodi @bharti_lalli and @writerharsh join @BeingSalmanKhan on stage at the #BiggBoss12 press conference! pic.twitter.com/j9zokWnVSF
— COLORS (@ColorsTV) September 4, 2018
दूसरे शो की टाइमिंग में होगा बदलाव शो की टाइमिंग 9 बजे से होने के चलते चैनल के दूसरे शो जैसे 'मर्द का स्वरुप', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' 'बेपनाह' की टाइमिंग में भी बदलाव हो गया है. 17 सितंबर से 'मर्द का स्वरुप' 10 बजे, 'बेपनाह' रात 10.30 बजे और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' रात 11 बजे से प्रसारित होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)