रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. इस ट्विस्ट की वजह से सीजन की शुरुआत से चर्चा में बने हुए अनूप जलोटा बिग बॉस के घर से बेघर हो गए. डबल इविक्शन की वजह से अनूप जलोटा के अलावा सबा खान को भी सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर जाना पड़ा.
बिग बॉस के घर से बेघर होते ही अनूप जलोटा ने शो से जुड़े हुए राज से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है. सबसे पहले जसलीन के साथ अपने रिश्ते पर सफाई देते हुए अनूप जलोटा का कहना है कि उनके बीच में केवल गुरु और शिष्या का रिश्ता है. ''मेरे और जसलीन के बीच में सिर्फ गुरु और शिष्या का रिश्ता है. जसलीन का मेरे पास फोन आया कि उसे मेरे साथ विचित्र जोड़ी के रूप में शो में हिस्सा लेना है. पहले तो मैंने ना कहा, फिर सोचा कि चलते हैं. मुझे पता था कि हमारे रिश्ते को लेकर सवाल उठाएंगे, पर मुझे यकीन है मैं सब साफ कर दूंगा'', अनूप जलोटा ने एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम से कहा.
अनूप जलोटा ने बताया, ''मेरे और जसलीन के बीच कोई फिजिकल संबंध नहीं है, बल्कि म्यूजिकल रिलेशन है. मैं सूफी संगीतकार हूं जो कि शरीर से ऊपर उठ चुका होता है. मेरा इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का भी कोई इरादा नहीं है. जसलीन के पिता भी मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैंने उन्हें भी सब बता दिया है.''
Bigg Boss 12: श्रीसंत को मिली बड़ी कामयाबी, टीम सुरभि को पछाड़ा
बता दें कि सीजन 12 की शुरुआत से ही अनूप जलोटा सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए थे. हालांकि शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने अनूप-जसलीन के रिश्ते पर शंका जाहिर की थी.