रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 की तीसरे हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया ने घर में हंगामा कर दिया है. इस टास्क में बिग बॉस ने घरवालों के सामने ऐसे चैलेंज रखे कि मजबूत से मजबूत रिश्ते टूटने के कगार पर आ गए. शो के फॉर्मेट के मुताबिक ही बिग बॉस ने तीसरे हफ्ते की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क से की.
बिग बॉस ने इस टास्क का एलान करते हुए कहा कि इस टास्क में जोड़ियों के एक पार्टनर को सिंगल कंटेस्टेंट किडनैप करेंगे. किडनैप के बाद सिंगल कंटेस्टेंट का काम होगा कि वह दूसरे पार्टनर से कुर्बानी या कुर्बानियों की मांग करे. टास्क में कहा गया कि जोड़ी का दूसरा पार्टनर कुर्बानी नहीं दे पाया तो वह जोड़ी नॉमिनेट हो जाएगी. अगर जोड़ी ने कुर्बानी दे दी तो उनसे कुर्बानियों की मांग करने वाला सिंगल कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के घर में यह टास्क पूरी हो चुकी है. टास्क के पूरा होने पर अनूप-जसलीन की जोड़ी, सृष्टि, श्रीसंत और करणवीर घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इन कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए गुरुवार रात तक वोटिंग लाइन्स को ओपन रखा जाएगा.
Bigg Boss 12, Day 15: वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घरवालों को चौंकाया, टास्क में भी हुआ बड़ा धमाका
हालांकि टास्क के पूरा होने से पहले बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा हुआ. अनूप जलोटा, जसलीन के टास्क पूरी नहीं करने की वजह से काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने जसलीन से अपना रिश्ता खत्म करने का एलान कर दिया था.
बिग बॉस 12: नॉमिनेशन टास्क से टूटे अनूप जलोटा, जसलीन से खत्म किया अपना रिश्ता