अब कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में अनूप जलोटा जसलीन पर कई सारे सवाल उठा रहे हैं. अनूप जलोटा ने जसलीन और सौरभ की नजदीकियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ''ये क्या हो रहा है जसलीन. तुम सौरभ से मसाज करवा रही हो, मैंने आज तक तुम्हारी मसाज नहीं की. लोग क्या समझेंगे?''
बिग बॉस 12: दीपिका को निशाने पर लेने के लिए श्रीसंत ने बनाया ऐसा प्लान
आगे अनूप जलोटा ने कहा, ''तुम ही बताओ करणवीर लोग तो कहेंगे ना कि क्या लड़की पटाई है.'' करणवीर ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, ''हां, मजे ले रहा है.'' इस प्रोमो से साफ हो गया है कि आज के एपिसोड में अनूप जलोटा सीक्रेट रूम में सुनी गई सारी बातों का खुलासा करने वाले हैं.
इससे पहले भी अनूप जलोटा ने ब्रेकअप वाले ट्विस्ट के बाद ही कह दिया था कि वह अब जसलीन के खिलाफ खेलने वाले हैं.