Anup Soni ने नितेश पांडे को किया याद, एक्टर के साथ टीवी शो 'साया' के दिनों की थ्रोबैक तस्वीर की शेयर
Anup Soni: फेमस एक्टर नितेश पांडे के निधन से टीवी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. वहीं अनूप सोनी ने ट्विटर पर नितेश के साथ अपने टीवी शो साया से एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर एक्टर को याद किया है.
Anup Soni Remember Nitesh Pandey: नितेश पांडे के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. एक्टर नासिक के पास इगतपुरी में एक होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. उनका कार्डियर अरेस्ट से निधन हो गया था. एक्टर के यूं अचानक हमेशा हमेशा के लिए चले जाने से उनका परिवार रो-रोकर बेहाल है. नितेश अपने पीछे माता-पिता, पत्नी अर्पिता पांडे और बेटा आरव को छोड़ गए हैं.
अनूप सोनी ने नितेश के साथ पुरानी तस्वीर की शेयर
नितेश की मौत से टीवी इंडस्ट्री में भी गमगीन माहौल है. तमाम सेलेब्स एक्टर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दे रहे हैं.वहीं दिवंगत एक्टर के सबसे पुराने को-स्टार अनूप सोनी ने भी ट्विटर पर इमोशनल मैसेज शेयर करते हुए अपने टीवी शो ‘साया’ से एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में नितेश, आर माधवन, मानसी जोशी और अंचित कौर नजर आ रहे हैं.
पोस्ट को शेयर करते हुए अनूप ने लिखा, "नितेश पांडे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ...ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."
Really Sad to hear about Nitesh Pandey...May his soul rest in peace 🙏🙏🙏 https://t.co/oSCLqzB1VY
— Anup Soni (@soniiannup) May 24, 2023
कई हिट टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रहे नितेश
बता दें कि नितेश ने कई हिट टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रहे. उन्होंने 1995 में टीवी और फिल्म दोनों में अपना करियर शुरू किया, उनका पहला टीवी शो ‘तेजस’ था और उनकी पहली फिल्म बाजी थी.नितेश पांडे के निधन से उनका परिवार सदमे में है. पिता की पार्थिव देह को देखकर उनका बेटा अपने बाबा को पुकारता रहा. शाम को नासिक से उनका पार्थिव शरीर लाए जाने के बाद कल रात एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया था. नितेश के शव को इगतपुरी से पोस्टमॉर्टम के लिए नासिक भेज दिया गया था और फिर उनके पिता और ब्रदर इन लॉ सिद्धार्थ नागर एक्टर के शव को उनके आवास लाए थे. इस दौरान रूपाली गांगुली, नकुल मेहता, जानकी पारेख, मेहुल निसार, विजयेंद्र कुमेरिया, सुरभि तिवारी और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार नितेश के अंतिम दर्शनों के लिए उनके आवास पर पहुंच थे.
ये भी पढ़ें: -थिएटर की बजाय ओटीटी पर क्यों रिलीज हो रही Bloody Daddy? शाहिद कपूर ने किया खुलासा