Anupamaa Spoiler Alert: इन दिनों सीरियल अनुपमा में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. हर रोज अनुपमा शो में कुछ ना कुछ नए मोड़ फैंस को देखने को मिल रहे हैं. टीआरपी लिस्ट में भी यह सीरियल हर किसी को मात देता है. हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को अपनी बेटी पाखी और अधिक की खुशहाल शादी के सच के बारे में पता चल जाएगा. 


 पाखी को अधिक ने मारा जोरदार थप्पड़


इसी कड़ी में शो के अपकमिंग एपिसोड में भी एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. काव्या और वनराज के बीच का मनमुटाव भी घर वालों के सामने आ जाएगा. एपिसोड के शुरुआत में फैंस को देखने को मिलेगा कि समर ने लीला के हाथ से ब्रेकफास्ट कर लिया है तो डिंपल इस बात से काफी गुस्सा हो जाती है. दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में भी पाखी और अधिक के बीच झगड़ा हो जाता है. क्योंकि उसको यह बात बिल्कुल भी नहीं सहन हो पाती कि पाखी बिजनेस में अच्छा कर रही है. 


 






लड़ाई के दौरान अधिक पाखी और अनुपमा के बारे में काफी कुछ उल्टा सीधा बोलता है. इसके बाद बरखा और अधिक को पाखी भी अनुज को धोखा देने के लिए खरी खोटी सुनाती है. लड़ाई होते-होते अधिक को गुस्सा आ जाता है और वह पाखी को थप्पड़ मार देता है. इस दौरान पाखी की मां यानी की अनुपमा ये सब देख लेती हैं और अधिक पर खूब चिल्लाती है. 


बेटी की शादी के सच के बारे में अनुपमा को चलेगा पता


एक तरफ जहां अधिक और पाखी के बीच में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा होता है, तो वहीं दूसरी तरफ काव्या जब सोनोग्राफी कराने के लिए जा रही होती है तो वनराज उसे अकेले जाने के लिए बोल देता है. ऐसा होता देख शाही परिवार को दोनों के बीच के मनमुटाव को लेकर शक होने लगता है.  


 


बता दें कि टीवी के तमाम सीरियल्स की 32वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस बार अनुपमा ने फिर से बाजी मार ली है


 


यह भी पढ़ें:  TV Serial TRP List: 'अनुपमा' ने फिर मारी बाजी, 'तारक मेहता..' टॉप 5 से भी हुआ आउट, जानिए अपने फेवरेट सीरियल की TRP रिपोर्ट