8 साल की उम्र में शुरू किया काम, फिल्मों में हुईं फ्लॉप, मगर TV पर चला सिक्का, पहचाना क्या?
TV Actress Flop Filmy Career: एक्ट्रेस आज टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, मगर बॉलीवुड में उनका करियर चला नहीं.
![8 साल की उम्र में शुरू किया काम, फिल्मों में हुईं फ्लॉप, मगर TV पर चला सिक्का, पहचाना क्या? anupama actor rupali ganguly career working at 8 Bollywood films flopped highest-paid TV actress 8 साल की उम्र में शुरू किया काम, फिल्मों में हुईं फ्लॉप, मगर TV पर चला सिक्का, पहचाना क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/66d3f447156a49bfce7573c44125f2ae1714893158390587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Actress Flop Filmy Career: मोनिशा साराभाई और अनुपमा जैसे रोल्स निभाकर फेमस होने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के सितारे बुलंदियां छू रहे हैं. आज वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रुपाली गांगुली टीवी का बहुत बड़ा नाम बन गई हैं. हालांकि, फिल्मों में उनका करियर बिल्कुल नहीं चला. रुपाली की फिल्में फ्लॉप हुई हैं.
बॉलीवुड में फ्लॉप करियर
रुपाली गांगुली फिल्ममेकर अनिल गांगुली की बेटी हैं. रुपाली ने अपने करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में की थी. वो अपने पापा की फिल्म Saaheb में नजर आई थीं. उन्होंने शुरुआत में बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश की थी. उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई पर सक्सेस हाथ न लगी. वो बॉलीवुड फिल्म दो आंखें बारह हाथ, अंगारा में नजर आईं. दोनों ही फिल्में फ्लॉप हुईं. वो Premante Inte, दशावतार, Eti और Satrangee Parachute जैसी फिल्मों में नजर आईं.
View this post on Instagram
रुपाली का टीवी डेब्यू
एक्ट्रेस ने 2000 में टीवी पर डेब्यू किया था. वो शो सुकन्या में नजर आई थीं. लेकिन उन्हें अपना बड़ा ब्रेक 2003 में शो संजिवनी में डॉक्टर सिमरन चोपड़ा के रोल से मिला. फिर उन्हें सिटकॉम साराभाई वर्सेस साराभाई में मोनिशा साराभाई का रोल मिला. उनका ये रोल काफी पॉपुलर हुआ था.
इसके बाद वो कहानी घर घर की, काव्यंजलि, एक पैकेट उम्मीद, सपना बाबुल का..बिदाई, बा बहू और बेबी जैसे शोज किए. उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस के पहले सीजन में भी हिस्सा लिया था. इन दिनों वो शो अनुपमा में नजर आती हैं. इस शो को फैंस भर-भरकर प्यार देते थे. शो टीआरपी में भी टॉप पर रहता है. शो की कहानी से लेकर रुपाली की एक्टिंग तक फैंस को सबकुछ बहुत पसंद आया.
बता दें कि रुपाली ने हाल ही में राजनीति में एंट्री ली है. उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है.
ये भी पढ़ें- लाइव कॉन्सर्ट में Sunidhi Chauhan पर फैन ने फेंकी बोतल, सिंगर बोलीं- शो रुक जाएगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)