Anupama Spoiler: आजकल अनुपमा टीवी की दुनिया में छाया हुआ है. नए नए ट्विस्ट के कारण इस टीवी शो की मांग बनी हुई है. शो के प्लॉट की बात करें तो अभी ये दिलचस्प बना हुआ है. एक तरफ जहां अनुज को पता चलता है कि मालती देवी उसकी मां जिन्हें वो स्वीकार करने से मना कर देता है. इस सच के बाद उसका दिल टूट जाता है. 


वहीं, पहले के एपिसोड में हमने देखा कि बा और डिंपी के बीच सुलह हो जाती है और घर में दोनों के बीच के पार्टिशन को हटा दिया जाता है. घर में सभी खुश होते हैं पार्टी की प्लानिंग करते हैं. डिंपी की प्रेग्नेंसी की खबर से सभी बहुत खुश हैं.


हिल जाएंगे सब


आने वाले एपिसोड में इस टीवी में देखने को मिलेगा कि अनुपमा के बेटे समर की मौत हो जाती, जिसके बाद कपाड़िया और पूरा शाह परिवार हिल जाता है. अनुपमा से दुखद खबर को बर्दाश्त नहीं कर पाती है. इसी खबर को सुनने के बाद डिंपी का मिसकैरिज हो जाएगा. इसके बाद डिंपी अनुज और अनुपमा से बदला लेने की कसम खाती है. अपने पति और बच्चे को खोने के लिए डिंपी अनुज और अनुपमा को जिम्मेदार मानती है. इसके चलते परिवार में एक बार फिर गमी का माहौल हो जाता है. शो के मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि समर की मौत के बाद शो में खूब ड्रामा होने वाला है.


बता दें कि राजन शाही के इस टीवी शो में ट्विस्ट और ड्रामा होते ही रहता है. अनुपमा के कैरेक्टर में रुपाली गांगुली की एक्टिंग हमेशा तारीफ हो रही है. समर की मौत के बाद होने वाले ड्रामे को भी मेकर्स दर्शकों के सामने बड़े प्लॉट के तौर पर रख रहे हैं.


 


 


ये भी पढ़ें- Star Parivar Awards 2023: कोई बनीं मोगैंबो...तो किसी ने 'शीला की जवानी' पर लगाए ठुमके, स्टार प्लस की मांओं ने अपने डांस से शो में लगाई आग