Anupama New Twist: अनुपमा से अलग होने के बाद अनुज की जिंदगी में होगी नई एंट्री, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
Anupama New Twist: अनुपमा में जल्द ही ट्विस्ट आने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अमेरिका शिफ्ट हो जाएगी. वहीं अनुपमा और अनुज एक दूसरे से अलग हो जाएंगे.
![Anupama New Twist: अनुपमा से अलग होने के बाद अनुज की जिंदगी में होगी नई एंट्री, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट Anupama and anuj separation New woman to enter Anuj life major twist Anupama New Twist: अनुपमा से अलग होने के बाद अनुज की जिंदगी में होगी नई एंट्री, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/bde5952cf7850bbad570d48eb156caf01701081972264587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama New Twist: अनुपमा टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो में उन्हें अनुपमा और अनुज कपाड़िया के रोल में देखा जा रहा है. खबरें हैं कि शो में बहुत जल्द 5 साल का लीप आने वाला है. लीप के साथ ही शो में कई मेजर ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
अनुज और अनुपमा होंगे अलग
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा और अनुज अलग हो जाएंगे. अनुपमा अमेरिका चली जाएगी और वहां अपनी जिंदगी जिएगी. दूसरी ओर छोटी अनु जो अनुपमा के बिना एक दिन भी निकाल नहीं पाती थी वो अब अनुपमा से नफरत करने लगेगी.
वहीं अनुज अनुपमा के बिना जीने की कोशिश करेगा लेकिन अनुज को मूव ऑन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. और इसी बीच अनुज की जिंदगी में नई वुमेन की एंट्री होगी, जो अनुज की जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी. अब ये नई एंट्री किसकी होगी इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
शो में इन दिनों चल रहे प्लॉट की बात करें तो बता दें कि बा और बापूजी कपाड़िया मेंशन में रह रहे हैं. वहीं मालती देवी को ये सब पसंद नहीं आ रहा है. वो अनुज और छोटी अनु के मन में अनुपमा के खिलाफ नफरत भरने की कोशिश कर रही है. वहीं पाखी भी बागी हो गई है. वो हर चीज को लेकर जिद कर रही है. पाखी अनुपमा से बिजनेस करने के लिए 10 लाख रुपये मांगती है और जब अनुपमा मना कर देती है तो बदतमीजी करने पर उतर आती है. ये सब अनुज को पसंद नहीं आता है और वो पाखी पर काफी गुस्सा करता है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)