Most Liked TV Shows: 'अनुपमा' ने फिर टॉप 3 में बनाई जगह, जानें- लिस्ट में किस शो को क्या मिली पोजिशन
Top 10 Most Liked TV Shows: ऑरमैक्स मीडिया की 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच मोस्ट लाइक्ड हिंदी टीवी शो की लिस्ट आ गई है. इस लिस्ट में टॉप 3 में अनुपमा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और बिग बॉस 16 शामिल हैं.
![Most Liked TV Shows: 'अनुपमा' ने फिर टॉप 3 में बनाई जगह, जानें- लिस्ट में किस शो को क्या मिली पोजिशन Anupama and Bigg Boss 16 included in top 3, know who got what position in the Ormax list of most liked TV shows Most Liked TV Shows: 'अनुपमा' ने फिर टॉप 3 में बनाई जगह, जानें- लिस्ट में किस शो को क्या मिली पोजिशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/fdbd0f3d2a071eb187d13cb4ff174bf61671076897542209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ormax Top 10 Most Liked TV Shows: ऑरमैक्स मीडिया ने सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हिंदी टीवी शो की लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक टॉप मोस्ट लाइक्ड हिंदी टीवी शो की है. इसी के साथ बता दें कि इस बार टॉप शोज की लिस्ट में अनुपमा से लेकर बिग बॉस सीजन 16 तक शामिल हैं. चलिए यहां जानते हैं लिस्ट में किस शो को क्या पोजिशन मिली है.
‘अनुपमा’ नंबर 1 पोजिशन पर
बता दें कि टॉप 10 मोस्ट लाइक्ड हिंदी टीवी शो की लिस्ट में हमेशा की तरह रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे अभिनीत ‘अनुपमा’ नंबर 1 पोजिशन पर है. यह शो महीनों से टीआरपी चार्ट पर भी राज कर रहा है. अन्य टीवी शो ‘अनुपमा’ को गद्दी से हटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ‘अनुपमा’ की पॉपुलैरिटी के आगे बौने साबित हो रहे हैं. पूरी लिस्ट ये है
- अनुपमा
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- बिग बॉस सीजन 16
- ये रिश्ता क्या कहलाता है
- द कपिल शर्मा शो
- कौन बनेगा करोड़पति
- कुंडली भाग्य
- इंडियन आइडल
- भाग्य लक्ष्मी
- गुम है किसी के प्यार में
Most-liked Hindi TV shows (Dec 3-9) based on audience engagement #OrmaxPowerRating pic.twitter.com/8o1mohbQ7z
— Ormax Media (@OrmaxMedia) December 13, 2022
टॉप 3 में है बिग बॉस 16
बिग बॉस 16 ने ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट में टॉप 3 में जगह बनाई है. बता दें कि मेगास्टार सलमान खान के 2010 में होस्ट के रूप में शामिल होने के बाद से ‘बिग बॉस’ भारत का सबसे पॉपुलर टेलीविजन रियलिटी शो बना हुआ है. फिलहाल सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो का सोलहवां सीजन चल रहा है, इस सीजन में टीना दत्ता, शालीन भनोट, अब्दु रोज़िक, अंकित गुप्ता, निमृत कौर अहलूवालिया, साजिद खान, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, विकास मानकतला, प्रियंका चाहर चौधरी, सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम जैसे सितारे घर में एंटरटेनमेंट की डोज दे रहे हैं. बिग बॉस 16 ने ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें: -'SRK की Pathaan से होगी हिंदी फिल्मों की धमाकेदार वापसी', मलयालम स्टार Prithviraj Sukumaran को उम्मीद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)