रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस दिखती हैं अनुपमा की भाभी 'बरखा', Ashlesha Savant का बिंदास लुक देख दंग रह गए फैंस
Ashlesha Savant Glamorous Look: अनुपमा शो में अनुज कपाड़िया की भाभी के रोल में नजर आ रहीं अश्लेशा रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस दिखती हैं.
![रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस दिखती हैं अनुपमा की भाभी 'बरखा', Ashlesha Savant का बिंदास लुक देख दंग रह गए फैंस anupama fame actress barkha aka ashlesha savant shared stunning video fans go crazy रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस दिखती हैं अनुपमा की भाभी 'बरखा', Ashlesha Savant का बिंदास लुक देख दंग रह गए फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/5526f4e7b2d9d482733e378b26e35f591660926702910450_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashlesha Savant Glamorous Look: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'अनुपमा' में इन दिनों रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना दमदार अभिनय के चलते तारीफें बटोर रहे हैं. वहीं शो में इन दोनों लीड किरदार के अलावा नेगोटिव रोल में दिख रही अभिनेत्री अश्लेशा सावंत (Ashlesha Savant) भी दर्शकों को भा रही हैं. अश्लेशा सावंत अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भाभी बरखा (Barkha) का किरदार निभा रही हैं. इस रोल में बरखा को जमकर तारीफें मिल रही हैं. टीवी पर बेहद चालाक दिखने वाली अश्लेशा सावंत (Ashlesha Savant) सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उनका एक बोल्ड वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यहां दर्शक अनुपमा की भाभी का ग्लैमरस अवतार देख दंग रह गए.
अश्लेशा बेहद सेक्सी अंदाज देख फैंस हुए घायल
अश्लेशा सावंत (Ashlesha Savant) आए दिन फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अश्लेशा रियल लाइफ में बेहद फिट और बोल्ड हैं. अश्लेशा ने इंस्टाग्राम (Ashlesha Savant Instagram) पर हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी फ्लैट बेली फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. अश्लेशा ने इस वीडियो को मेकअप रूम में रिकॉर्ड किया है जहां वह आइने में देखकर खुद की फ्लैट बेली को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट कर रही हैं. वीडियो को फैंस ने देखने बाद मजेदार रिएक्शन दिए. ज्यादातर लोग बरखा के इस अवतार पर फिदा हो गए. अश्लेशा का ये लुक बेहद सेक्सी और जुदा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर फैंस से मिला प्यार
कमेंट बॉक्स में फैंस ने जमकर अश्लेशा और उनके लुक की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'खुले बालों में बहुत हसीन लग रही हो.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आपको किसी दिन हमारे साथ अपना हेल्थ रूटीन शेयर करना चाहिए मैम.'
अनुपमा में दमदार रोल निभा रही हैं अश्लेशा
टीवी शो अनुपमा में अश्लेशा नेगेटिव रोल प्ले कर रही हैं और इस वक्त कहानी उनके इर्द-गिर्द ही घूम रही है, बरखा बनीं अश्लेशा ने अनुपमा का रोल निभा रहीं रुपाली गांगुली का जीना हराम किया हुआ है. वह अनुपमा से अनुज की जायदाद हड़पने रोज नई साजिशे रच रही हैं.
View this post on Instagram
बरखा के इर्द-गिर्द घूम रही अनुपमा की कहानी
बरखा असल में अनुज कपाड़िया की बेशुमार दौलत कब्जे में लेना चाहती है. वह चाहती है कि, उसके देवर की मौत हो जाए ताकि वह सारी जायदाद पर कब्जा कर ले. हालांकि अनुपमा के होते ऐसा होता फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. अपकमिंग एपिसोड्स बरखा का किरदार शो में और ज्यादा मजबूत और दमदार होता दिखेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)