Rupali Ganguly Join BJP: ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस और टीवी स्टार रूपाली गांगुली ने आज राजनीति में एंट्री कर ली है. रुपाली गांगुली ने दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का हाथ थामा. इस दौरान रुपाली ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके बताए रास्ते पर चलेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित हैं रूपाली गांगुली
बीजेपी में शामिल होने के बाद अनुपमा स्टार ने कहा कि वो बीजेपी के काम करने के तरीके से प्रभावित हैं और पहले से ही इस पार्टी को ज्वाइन करना चाहती थीं.
रुपाली गांगुली ने कहा, ''मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. मैं पीएम मोदी की बहुत बड़ी फैन हूं. भाजपा बहुत अच्छा काम कर रही है और इसलिए मैं बीजेपी में शामिल होना चाहती थी. मैं पार्टी की बहुत आभारी हूं.”
आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत है
गांगुली ने ये भी कहा, "जब मैं विकास के इस 'महायज्ञ' को देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए...मुझे आपके आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत है ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं."
रूपाली ने हाल ही में पीएम मोदी से की थी मुलाकात
बता दें कि साराभाई वर्सेस साराभाई एक्ट्रेस ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी. मार्च में, रूपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुलासा किया था कि वह प्रधान मंत्री से मिली. एक्ट्रेस ने इसे नर्वसनेस और एक्साइटमेंट का मिक्स्ड एक्सपीरियंस बताया था.
रूपाली ने लिखा था, “ “मैं उस दिन को अपने मन में याद करना और उसके बारे में उत्साह महसूस करना बंद नहीं करूंगी! ये वह दिन था जब मेरा सपना सच हुआ… हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी से मिलने का. यह वास्तव में एक फैन गर्ल मोमेंट था!”
बता दें कि रूपाली गांगुली 'अनुपमा' में लीड किरदार में नजर आ रही हैं. इस सीरियल ने उन्हें खूब फेम दिया है.. उन्होंने बहुत सारे टीवी शो किए हैं लेकिन अनुपमा में उनके किरदार ने सभी का ध्यान खींचा है. वह इस समय छोटे पर्दे की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस को तीन बार दादा साहब फाल्के पुरस्कार में बेस्ट अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.