Ashlesha Savant: स्वीमिंग पूल में 'अनुपमा' की जेठानी हुईं रोमांटिक, बॉयफ्रेंड संग कोजी वीडियो वायरल
Ashlesha Savant Pool Video: टीवी शो 'अनुपमा' की अहम एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने हाल ही में अपना एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं.
![Ashlesha Savant: स्वीमिंग पूल में 'अनुपमा' की जेठानी हुईं रोमांटिक, बॉयफ्रेंड संग कोजी वीडियो वायरल Anupama fame Ashlesha Savant got cozy in swimming pool with her boyfriend sandeep baswana Ashlesha Savant: स्वीमिंग पूल में 'अनुपमा' की जेठानी हुईं रोमांटिक, बॉयफ्रेंड संग कोजी वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/64077b62f7220c32d5544bdea1a595c11673440268827398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashlesha Savant Romantic Pool Video: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों काफी घमासान देखने को मिल रहा है. एक तरफ अनुज और अनुपमा में दिक्कतें चल रही हैं, तो दूसरी तरफ शाह हाउस में भी तनाव का माहौल बना हुआ है. लेकिन इस बीच अनुपमा की जेठानी यानी बरखा भाभी काफी इंजॉय करती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड संग काफी कोजी होती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.
टीवी शो अनुपमा में लीड एक्ट्रेस यानी रुपाली गांगुली की जेठानी का रोल निभाने वाली अश्लेषा सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट रंग-बिरंगी तस्वीरों से भरा पड़ा है. 38 की उम्र में भी अश्लेषा ने अब तक शादी नहीं की लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनकी जिंदगी में कोई नहीं है. पिछले 20 साल से अश्लेषा अपने बॉयफ्रेंड संदीप बसवाना के साथ रह रही हैं और आए दिन उनके साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें वो संदीप के साथ काफी मस्ती करती नजर आ रही हैं.
">
अश्लेषा और संदीप की मस्ती
अश्लेषा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो और संदीप दोनों स्वीमिंग पूल में हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों की कोजीनेस साफ देखने को मिल रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अश्लेषा का बेफिक्रा अंदाज भी देखने को मिला. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा- 'किसे परवाह'. इस वीडियो को एक्ट्रेस के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
20 साल से रह रहे साथ
संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत की पहली मुलाकात साल 2002 में आए 'कमल' सीरियल के सेट पर हुई थी और इसी सीरियल से दोनों के बीच नजदीकियां आ गईं और तब से ही दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया था. आपको बता दें, अश्लेषा और संदीप ने टीवी के पॉपुलर शो 'क्योंकि.. सास भी कभी बहू थी' में भी काम किया है. दोनों पिछले 20 सालों से साथ रह रहे हैं और उनका ये रिश्ता शादी से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें- अली गोनी से अफेयर के बीच जैस्मिन भसीन ने कर ली 'शादी', वरमाला पहने 'पति' के साथ शेयर किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)