Sudhanshu Pandey-Madalsa Sharma Video: टीवी शो 'अनुपमा (Anupamaa) में काव्या (Kavya) के किरदार में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह शो के सेट पर बाकी को-एक्टर्स के साथ रील वीडियो बनाती नजर आती हैं. हाल में काव्या ने एक फनी रील वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने ऑनस्क्रीन पति यानी वनराज के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. अनुपमा में भले वनराज काव्या से बेहद प्यार करता हो लेकिन इस वीडियो में वनराज ने अपनी दूसरी बीवी की जमकर बेइज्जती की है. 


मदालसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के साथ दिख रही हैं. दोनों साथ में लड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो पोस्ट हुए मदालसा शर्मा ने कैप्शन दिया, 'जाते-जाते किसी को जा रे कहने से उसका इगो हर्ट हो सकता है और वो आप पर जानलेवा प्रहार कर सकता हैइसलिए जो जा रहा है उसे चुपचाप निकल लेने दो...' 


इस वायरल वीडियो की बात करें तो इमसें मदालसा ब्लू साड़ी में काफी खूबसूरत अंदाज में परफॉर्म कर रही हैं, मदालसा पूरे एटिट्यूड में चलते हुए कहती हैं जाती हूं मैं, और पीछे से सुधांशु तू जा रे कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं. फिर अनुपमा स्टार काव्या गुस्से में वनराज पर हमला बोल देती हैं और बदले में वनराज भी मार-मारकर काव्या का बुरा हाल कर देते हैं. वीडियो काफी फनी है और फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 






दरअसल मदालसा और सुधांशु अनुपमा शो में पति-पत्नी की भूमिका में हैं. दोनों की जोड़ी कमाल लगती है. दोनों को फैंस प्यार भी बखूबी मिल रहा है. शो में दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं लेकिन अनुपमा, काव्या को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी. हालांकि अब शो में काव्या, अनुपमा को फुल सपोर्ट करती नजर आती हैं. 


अभिनेत्री मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) यूं अक्सर अपने लुक्स के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. मिथुन चक्रवती के घर की बहू मदालसा बेहद खूबसूरत हैं. वो फैशन और स्टाइल के मामले में टीवी की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं.