Rupali Ganguly: अनुज के संग रोमांस की हद पार करने वाली 'अनुपमा', इस फिल्म में मिथुन के साथ हुई थीं रोमांटिक
Rupali Ganguly Movie: टीवी जगत की मशहूर अदाकारा रुपाली गांगुली जो इन दिनों सीरियल 'अनुपमा' में लीड किरदार का रोल अदा कर रही हैं, कभी मिथुन चक्रवर्ती के साथ रोमांस कर चुकी हैं.

Rupali Ganguly Romance: टीवी जगत का सबसे मशहूर शो, वो शो जिसने शुरू से लेकर अबतक लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी कि इसकी झलक टीआरपी लिस्ट में भी देखने को मिलती है. हम बात कर रहे हैं टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) की. इस शो ने देशभर के लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इस शो की मेन लीड रुपाली गांगुली को लोग दिल खोलकर अपना प्यार देते हैं. अनुपमा और अनुज की जोड़ी को साथ में देखना पसंद किया जाता है. जब भी दोनों पर्दे पर रोमांस करते हैं तो सीरियल की टीआरपी काफी ज्यादा उछल जाती है. लेकिन क्या आपको पता है टीवी की दुनिया में अपने झंडे गाढ़ने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) एक फिल्म स्टार भी रह चुकी हैं. यही नहीं, उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ रोमांस भी किया है.
इस फिल्म में मिथुन संग किया रोमांस
'अनुपमा' (Anupamaa)सीरियल में लीड रोल प्ले कर रही रूपाली गांगुली के बारे में आज हम आपको ऐसी बातें बताएंगे, जिसे जानकर आपको हैरानी हो सकती है. आपको बता दें कि रुपाली गांगुली सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. कुछ फिल्मों में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया तो एक फिल्म में वह मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ रोमांस भी करती हुई भी नजर आ चुकी हैं. जी हां, करीब 27 साल पहले 'अंगार' नाम की फिल्म आई थी. इस फिल्म में रूपाली गांगुली और मिथुन चक्रवर्ती लीड एक्टर थे और दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन दर्शाए गए थे.

फिल्मों से ज्यादा टीवी पर चमका सितारा
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म अंगार को रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म में रूपाली ने गुलाबी नाम की लड़की रोल प्ले किया था. कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने टीवी जगत की ओर अपना रुख कर लिया. उन्होंने कई टीवी सीरियल जैसे 'दिल है मानता नहीं', 'संजीवनी', 'काव्यांजलि', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'कहानी घर घर की', 'आपकी अंतरा' 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में काम किया. फिल्मों से ज्यादा उन्होंने इन टीवी शोज के जरिए लोगों के दिलो में अपनी खास जगह बनाई.
यह भी पढ़ें- GHKKPM: सई को पता लगेगी विनायक की सच्चाई, विराट को देगी सिर्फ 72 घंटे की मोहलत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























