Rupaly Ganguly Reel Video: अनुपमा में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली टीवी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं, उन्होंने टेलीविजन पर एक बड़ी पहचान बनाई है. उनके शो अनुपमा को टीवी पर सबसे ज्यादा देखने वाले सीरियल की लिस्ट में रखा गया है. हाल ही में उन्होंने इंटरनेट पर तब तहलका मचा दिया जब उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है की प्रणाली राठौड़ के साथ एक डांसिंग रील बनाई. 


‘वाट झुमका पर ’ पर अनुपमा के ठुमकों को देखकर करण जौहर हार बैठे दिल!


इस रील में रूपाली और प्रणाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने 'वाट झुमका' पर डांस करती नजर आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. रुपाली की ये रील इतनी ज्यादा वायरल हो गई कि इस वीडियो को आरआरकेपीके के निर्देशक ने भी इसे देखकर काफी तारीफ की.


 






करण जौहर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “जब अनुपमा वाट झुमका पर डांस कर रही हैं तो यह वाकई काफी बेहतरीन लग रहा है !! इसके आगे करण ने रुपाली को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने कहा कि मेरी मां भी आपके लाखों फैंस की तरह आपसे प्यार करती है''.




एक्ट्रेस की तारीफ में बोल दी ये बात


रूपाली गांगुली ने अपने डांस का ये वीडियो शेयर कर फैंस को दीवाना बना दिया है. करण के इस कमेंट से खुश होकर रूपाली ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'ओह! इस तारीफ को सुनकर मै वाकई बहुत खुश हूं. करण जौहर किसी दिन आपकी मां से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी... तब तक के लिए उन्हें मेरा प्रणाम और प्यार''. 


 


बता दें कि स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पर डांस और फनी रील वीडियो शेयर करती रहती हैं. दर्शकों को रूपाली अनुपमा के किरदार में बहुत पसंद आईं लेकिन रियल लाइफ में वह अनुपमा से बिल्कुल अलग एकदम बिंदास लाइफ जीती हैं.


 


 


यह भी पढ़ें:  Chandrayaan 3: बिना रॉकेट के चांद पर पहुंच गए थे इस टीवी सीरियल के एक्टर, जमीन पर तोड़ लाए चंदा मामा का टुकड़ा