Struggling Days of Rupali Ganguli: टेलीविजन जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में एक 'रूपाली गांगुली' (Rupali Ganguly) इन दिनों टॉप रेटेड शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में लीड रोल प्ले कर रही हैं. ये शो देशभर में काफी पसंद किया जा रहा है. टीआरपी (TRP) के मामले में रूपाली का ये शो लंबे समय से पहले नंबर वन पर बना हुआ है. साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai) से रूपाली ने अपने करियर की शुरूआत की थी. शो में उनके किरदार मोनिशा को सबने काफी पसंद किया. हालांकि, रूपाली के लिए टेलीविजन का सफर शुरू करना आसान नहीं था.
हाल ही में 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे'के साथ बातचीत में रूपाली ने अपनी वो कहानी साझा की जिससे अभी तक हम सब अनजान थे. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता ने उनका समर्थन किया और पति अश्विन ने उन्हें प्रेरित किया.
नामचीन डायरेक्टर थे रूपाली के पिता अनिल गांगुली
रूपाली कहती हैं, "पापा अनिल गांगुली 70 व 80 के दशक के नामचीन डायरेक्टर रहे थे और मेरे सबसे बड़े हीरो. जब उनकी फिल्में आईं तो सबने राजेश खन्ना जैसे सितारों की प्रशंसा की लेकिन मेरे लिए तो मेरे पापा ही सबसे बड़े हीरो थे. रूपाली बताती हैं कि स्कूल के बाद मैं उनके सेट पर जाती थी और पापा को हर फ्रेम को सावधानी से निर्देशित करते हुए देखती थी। इस बीच मैं हिरोइन कब बन गई पता ही नहीं चला.
12 साल की थीं तब किया था पहली बार फिल्म में काम
रूपाली ने बातों ही बातों में बताती हैं कि एक बार एक अभिनेत्री ने पापा की फिल्म में काम करने से मना कर दिया था उस वक्त पापा की फिल्म में मैंने काम किया था. मैं कुछ 12 साल की थी और एक्टिंग के दौरान एक कीड़े ने मुझे काट लिया था.
एक पार्टी में रूपाली 'वेटर' और उनके पापा 'गेस्ट' थे
रूपाली आगे कहती हैं कि पापा की दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद हमारा कठिन समय शुरू हुआ उस वक्त मैंने अपने सपने को छोड़कर काम करना शुरू किया. मैंने बुटीक में काम किया, कैटरिंग में काम किया यहां तक कि मैंने उस पार्टी में वेटर का काम किया जहां मेरे पापा गेस्ट थे. मैंने विज्ञापन में भी काम किया और इसी दौरान मैं अपने पति अश्विन से मिली. उन्होंने मुझसे कहा क्यों न मैं टीवी में काम करना शुरू करूं, और मैंने सोचा, 'क्यों नहीं.'
पापा ने रूपाली को बनाया बेहतर
अपने संघर्ष की कहानी आगे बताते हुए रूपाली कहती हैं, "इसके तुरंत बाद, मुझे सुकन्या में नाममात्र का किरदार मिला. फिर मेरे दिमाग में आया कि क्यों न इस पर पापा कि प्रतिक्रिया लूं. मैंने उन्हें बड़े गर्व के साथ वो सीन दिखाया और उन्होंने कहा, 'खुद रोना नहीं है-दर्शकों को रूलाना है. उन्होंने मुझे बेहतर बनाने में मदद की. इसके 4 साल बाद, साराभाई वर्सेस साराभाई आया और हम में से कोई नहीं जानता था कि ये सीरियल हिट होगा. आपको बता दें कि रूपाली और अश्विन ने शादी की और आज उनका एक बेटा रेयांश है."
ये भी पढ़ें-
Sunil Grover 12 साल के बेटे को अपना शो देखने के लिए करते हैं मजबूर, बोले- 'वह इतनी कम उम्र में...'