Anupama New Promo: अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज, अगले ट्विस्ट को देखने के लिए बेताब हो जाएंगे फैंस
New Twist In Anupama: मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें दर्शक सीरियल में एक नया ट्विस्ट देखने वाले हैं. दर्शकों को आने वाले दिनों में अनुपमा में कई मजेदार मोड़ देखने को मिलने वाले हैं.
![Anupama New Promo: अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज, अगले ट्विस्ट को देखने के लिए बेताब हो जाएंगे फैंस Anupama maha episode promo Anupama new challenges as anuj kapadias entire family will enter in her life Anupama New Promo: अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज, अगले ट्विस्ट को देखने के लिए बेताब हो जाएंगे फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/1ed0b6dda3a12f7cda27b44389be992d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama New Promo: सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी में एक और नया मोड़ आने वाला है. वैसे लीड एक्ट्रेस अनुपमा ने समाज से लड़ कर किसी तरह से दूसरी शादी कर ली है. साथ ही वह अपने ससुराल भी हंसी खुशी पहुंच गई है.
वहीं, अनुज कपाड़िया अनुपमा पर प्यार लुटाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुपमा अभी अपनी सपनों वाली दुनिया में पूरी तरह से खोई हुई हैं. पर यह सब ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला नहीं है जल्द ही सबकुछ बदलने वाला है.
अनुपमा के नए प्रोमो में क्या है खास
मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें दर्शक सीरियल में एक नया ट्विस्ट देखने वाले हैं. सामने आए प्रोमो में अनुपमा अपनी भाभी के साथ एक मेगा स्टोर में सब्जियां और फल खरीद रही हैं. यहां पर हर एक चीज के दाम देखकर अनुपमा के होश उड़ रहे हैं. अनुपमा हर सामान के दाम को सुनकर चैक जा रही हैं, अनुपमा कहती हैं कि इन्हीं चीजों के दाम बाहर कम हैं अनुपमा की भाभी उसके हाव भाव को देख कर कहती हैं कपाड़िया खानदान की नाक का सवाल है और वह इस तरह के रिएक्ट करना बंद करें.
View this post on Instagram
वहीं, अनुपमा अपनी बात पर टिकी रहती है और अपने मीडिल क्लास फैमिली के वसूलों की दुहाई देती है. कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुपमा को नए परिवेश में आने का अब एहसास होगा. अभी तक अनुज कपाड़िया के साथ उसे काफी सहजता महसूस हो रही थी पर अब उसे पूरे कपाड़िया परिवार के साथ रहना होगा. वहीं, अब से अनुपमा की नई अग्निपरीक्षा शुरू होने वाली है.
ससुराल वालों की एंट्री होने के साथ ही अनुपमा की जिंदगी में कई और नए नए ट्विस्ट आने वाले हैं. एक ट्विस्ट में काव्या और वनराज का तलाक होगा जिससे पूरा शाह परिवार हिल जाएगा तो वहीं, समर की नई गर्लफ्रेंड भी आफत बन कर लोगों का जीन दुश्वार कर देगी. दर्शकों को आने वाले दिनों में अनुपमा में कई मजेदार मोड़ देखने को मिलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: ब्लूचिस्तान के बच्चे ने ऐसा क्या कमाल किया कि टाइगर श्राॅफ ने जताई मिलने की इच्छा
Amitabh Bachchan: अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर ऐसा क्या किया शेयर कि फैन्स बढ़ाने लगे उनका हौसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)