Anupama New Cast: रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो अनुपमा अपनी स्टोरीलाइन की वजह से चर्चा में रहता है. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से शो की टीआरपी में कमी देखने को मिल रही है. शो पहले नंबर से खिसकर तीसरे नंबर पर आ गया है. मेकर्स शो को एंटरटेन बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. शो में राही, प्रेम और माही का ट्राएंगल लव स्टोरी दिखाई जा रही है. 


कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि रुपाली गांगुली (लीड एक्ट्रेस) शो छोड़ने वाली हैं. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि मेकर्स प्रेम और राही की लव स्टोरी पर फोकस कर रहे हैं इसीलिए रुपाली को कम फुटेज मिलेगा. लेकिन फिर रुपाली और राजन शाह ने इन खबरों को झूठा बताया. रुपाली ने कहा वो कहीं नहीं जा रही हैं. 






अब मेकर्स ने अचानक से शो की नई कास्ट के बारे में खुलासा कर दिया. शो में प्रेम की फैमिली इंट्रोड्यूस की जाने वाली है. प्रेम एक अमीर खानदान से बिलॉन्ग करता है. उसने अभी तक अपनी कोठारी फैमिली के बारे में अनुपमा और उसकी फैमिली को नहीं बताया था. लेकिन अब शो में प्रेम का पूरा परिवार नजर आने वाला है.


शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न आएंगे. सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा है कि शायद नई फैमिली के आने से शो की कहानी रुपाली गांगुली से ज्यादा प्रेम और राही पर शिफ्ट हो सकती है. ऐसे में रुपाली गांगुली के कैरेक्टर के साइडलाइन होने के चांसेस हैं.


हालांकि, शो की स्टोरी लाइन को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं है. और रुपाली गांगुली शो की लीड एक्ट्रेस हैं. उनके कैरेक्टर के नाम से ही शो का नाम है. तो फैंस को उम्मीदें हैं कि रुपाली गांगुली के इर्द-गिर्द ही कहानी को बुना जाएगा. खैर शो में क्या-क्या होने वाला है इसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. 


शो में अब आपको राहिल आजम, अल्का बडोला कौशल, जलक देसाई, मजहर सईद, शिवानी चक्रवर्ती, जतिन सूरी जैसे स्टार्स देखने को मिलेंगे.


ये भी पढ़ें- किसे डेट कर रहे हैं करण जौहर, फिल्ममेकर ने खुद कर दिया खुलासा