Anupama Updates: 50 की उम्र में मां बन 'छोटी अनु को घर लाएगी 'अनुपमा', शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
Anupama Written Updates: अनुपमा और अनुज शादी के बाद अपना परिवार शुरू करेंगे जिससे कपल की जिंदगी बदल जाएगी.
Anupama Spoiler Alert: टीवी के सुपरहिट शो 'अनुपमा (Anupama)' लगातार TRP में टॉप पर बना हुआ है. शो में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) लीड रोल में हैं. शो हर वीक टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर काबिज है. पिछले कुछ समय से शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न दिखाये जा रहे हैं जो दर्शक काफी पसंद आये हैं.
शो के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि पाखी अपने दोस्त अधिक के लिए घर में सबसे लड़ रही है. अधिक और पाखी की दोस्ती वनराज को रास नहीं आ रही. इधर अनुपमा दोनों को समझता लेती है. हालांकि ये मैटर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.
View this post on Instagram
शो में वनराज पाखी पर रोक-टोक लगा रहा है. शो के अगले एपिसोड में एक और ट्विस्ट आने वाला है. अनुज कपाड़िया को अपने भाई और बरखा की असलियत के बारे में जल्द मालूम पड़ जाएगा. भाभी बरखा के इरादें जान उसे झटका लगेगा. आने वाले एपिसोड में, हम देखते हैं एक झूमर अनुपमा और अनुज पर गिरने वाला होता है लेकिन वे बच जाते हैं. यहां अनुज, अनुपमा से वादा करता है कि वह परिवार में किसी को भी बिजनेस से जुड़े मामलों में उसे साइन करने नहीं देगा क्योंकि वह बरखा और उसके भाई के इरादों को जान चुका है.
वहीं शो में आने वाले दिनों में अनुज और अनुपमा की जिंदगी में बड़ा बदलाव दिखाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द दोनों अपनी होने वाली बेटी से मिलेंगे. अनुज और अनुपमा को खबर मिलती है कि बच्चा गोद लेने के लिए उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है. वे जल्द ही एक छोटी बच्ची को घर ला सकते हैं. यहां शो में 'छोटी अनु (Choti Anu)' की एंट्री की जाएगी. इस खबर से अनुज और अनुपमा बहुत खुश होते दिखेंगे. शो में अनुपमा और अनुज जिस मुंबई के अनाथालय में छोटी बच्ची से मिले थे वो उनकी बेटी बनकर घर आने वाली है. दोनों उस बच्ची से काफी इम्प्रेस होते हैं और तभी अनुज उसे गोद लेने की ठान लेता है. आने वाले एपिसोड्स में बच्ची की कहानी दिखाई जाएगी.
View this post on Instagram
इस छोटी लड़की में अनुपमा के सभी गुण हैं और वो बेहतरीन डांसर है. इतना ही नहीं इस छोटी अनुपमा से अनुज के अतीत का एक राज छुपा होगा. बताया जा रहा है कि इस बच्ची का अनुज से कोई पुराना रिश्ता है जो कि भविष्य में सामने आएगा.
View this post on Instagram
अनुपमा के अगले एपिसोड में, हम देखेंगे कि अनुज, छोटी अनु से काफी क्लोज हो जाता है. दोनों इस उम्र में मां -बाप बनने पर थोड़ा हिचकिचाते भी हैं. अनुज समय के साथ बच्ची के करीब महसूस करने लगता है. छोटी अनु परिवार में आकर खुशियां दोगुनी कर देगी. अनुपमा भी इस फैसले से बहुत खुश होगी और वह 50 साल की उम्र में फिर से मां बन जाएगी. इस शो में महिला अधिकारों और खुशियों की पैरवी करती अनुपमा दर्शकों को नया संदेश देगी.
शो में बच्ची के स्वागत को धूमधाम से दिखाया जाएगा. आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि अनु की एंट्री के बाद अनुज और अनुपमा की जिंदगी कैसे बदल जाएगी.