Anupama New Entry: अनुज को छोड़ देगी अनुपमा, शो में 5 साल के लीप के बाद होगी इस नए एक्टर की एंट्री?
Anupama New Entry: अनुपमा में जल्द ही 5 साल का लीप आएगा. इसके बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. कुछ पुराने स्टार्स शो छोड़ देंगे और कुछ नए कैरेक्टर्स की शो में एंट्री होगी.
![Anupama New Entry: अनुज को छोड़ देगी अनुपमा, शो में 5 साल के लीप के बाद होगी इस नए एक्टर की एंट्री? Anupama Rupali Ganguly show 5 year leap Trishaan Shah to enter as samar child Anupama New Entry: अनुज को छोड़ देगी अनुपमा, शो में 5 साल के लीप के बाद होगी इस नए एक्टर की एंट्री?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/c53710d4f83d9c2575959d68798908191702977657172587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama New Entry: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर रहता है. अब जल्द ही अनुपमा में 5 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह बदल जाएगी.
शो में कुछ नए स्टार्स भी एंट्री लेने वाले हैं. बीते दिनों खबरें थीं कि शो में औरा भटनागर एंट्री लेंगी और वो छोटी अनु का रोल निभाएंगी. वहीं अब एक और नई एंट्री को लेकर खबरें चर्चा में हैं. शो में चाइल्ड आर्टिस्ट त्रिशान शाह नजर आएंगे. त्रिशान डिंपी और समर के बेटे के किरदार में होंगे. शो में डिंपी बेटे को जन्म देगी और वो रोल त्रिशान प्ले करेंगे. बता दें कि त्रिशान कई कमिर्शियल्स का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, औरा और त्रिशान दोनों की एंट्री को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
इसके अलावा खबरें हैं कि शो में सचिन त्यागी भी नजर आएंगे. दरअसल, सचिन की मुलाकात अनुपमा से प्लाइट में होगी.
शो की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो अनुज अनुपमा पर इल्जाम लगाता है कि वो छोटी अनु और उसे को इग्नोर कर रही है. अनुपमा और अनुज में काफी बहस होती है. इसके बाद अनुपमा अनुज से सारे रिश्ते तोड़ देती है और कपाड़िया हाउस छोड़कर चली जाती है. अब आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि शो की कहानी 5 साल आगे बढ़ गई है. अनुपमा की मां की डेथ हो गई है. और अनुपमा वडोदरा में रह रही है.
फिर अनुपमा की दोस्त देविका की एंट्री होगी. देविका अनुपमा की हिम्मत बनेगी और अनुपमा को अमेरिका भेजेगी. इसके बाद अनुपमा अमेरिका जाएगी और वहां पर एक रेस्टोरेंट में काम करके गुजारा करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)