Anupama Spoiler Alert: अनुज ने रोमिल को मारा थप्पड़, तो वनराज ने समर को ऐसे किया अपने साइड, जल-भुनकर राख हुई डिंपी
Anupama Spoiler Alert: टीवी शो अनुपमा में एक तरफ अनुज और रोमिल के बीच का झगड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा. वहीं वनराज ने सूझबूझ के साथ समर से बातचीत की.
Anupama Spoiler Alert: टीवी शो अनुपमा में बुधवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा अंकुश के बेटे रोमिल को घर में पार्टी करते पकड़ लेते हैं, जिसके बाद अनुज बहुत गुस्सा होता है. अनुज सबसे ज्यादा इस बात से गुस्सा होता है कि रोमिल की पार्टी में शराब भी इस्तेमाल होता है.
अनुज ने रोमिल को मारा थप्पड़
अनुज जैसे ही रोमिल से सवाल करने जाता है, वो अनुज और अनुपमा के साथ बदतमीजी करता है. बस फिर क्या रोमिल को अनुपमा के साथ बदतमीजी करता देख अनुज का पारा हाई हो जाता है और वो रोमिल को थप्पड़ जड़ देता है.
वहीं शाह हाउस में समर और डिंपी अलग हो गए हैं, जिसकी वजह से सभी परेशान हैं. समर भी बहुत दुखी है. वनराज फिर तोषू को समर के पास भेजता है और उसे बुलाने के लिए कहता है. इसके बाद बापूजी, वनराज, तोषू और समर एक साथ बैठते हैं. कॉफी पीते हैं. वनराज समझदारी से समर को समझाता है, जिसके बाद समर थोड़ा रिलैक्स करता है और खुश होता है.
वहीं डिंपी के मन में ये चल रहा है कि आखिर वनराज समर से क्या बात कर रहा. डिंपी को डर रहता है कि कहीं वनराज समर को उसके खिलाफ भड़का न दे. जिसके बाद वो दूर से खड़ी होकर बात सुनने की कोशिश करती है हालांकि, वो सुन तो नहीं पाती है लेकिन दूर से खड़ी होकर देखती है और जलती भुनती रहती है.
अब आने वाले एपिसोड में देखना मजेदार होगा कि शो में कौन-कौन से नए ट्विस्ट आने वाले हैं. वैसे शो में पाखी और अधिक का भी एक प्लॉट चल रहा है. जिसमें दिखाया जा रहा है कि अधिक पाखी को मारता है और उसके साथ बदतमीजी करता है.