Anupama: बा की बद्दुआ का होगा अनुपमा के परिवार पर असर, अनुज के भाई की नाजायाज औलाद की होगी एंट्री
Anupama Written Update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. आज बा अनुपमा को बद्दुआ देगी और अंकुश की नाजायज औलाद का खुलासा होगा.
Anupama Spoiler Alert: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में आपने अबतक देखा कि शाह हाउस में पारितोष की वजह से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है और वनराज बा के गहने और बापूजी की सारी जमापूंजी को दांव पर लगाने पर मजबूर हो गया है. दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज की छोटी अनु छुट्टियों से आने के बाद माया नाम की औरत के गुणगान गाए जा रही है और ये बात अनुज और अनुपमा (Anuj Anupama) दोनों ठीक नहीं लग रही है. आने वाले एपिसोड में अनुपमा में काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल सकता है.
बा देगी बद्दुआ
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा डिंपी से शाह हाउस के बारे में पूछेगी तभी बा का फोन आएगा और वो कहेगी कि उसे अनुपमा से बात करनी है और डिंपी समर को बता देगी कि बा अनुपमा से मिलने घर पर आई है. बा अनुपमा को काफी खरी-खोटी सुनाती है. बा ने कहा कि शाह हाउस में जो लोगों की हालत हो रही है वो अनुपमा की वजह से हो रही है और वो जाते-जाते शाह हाउस को बद्दुआ देकर गई है. अनुपमा कहेगी कि वो तोषू को सुधारने के लिए उसने उसका साथ नहीं दिया. बा भी अनुपमा को जाते-जाते अपनी बद्दुआ देती है कि उसका परिवार बिखर जाएगा. बा की बातें सुनकर अनुपमा काफी दुखी हो जाएगी और खुद को समझाने लगती है कि कुछ नहीं होगा.
अंकुश की नाजायज औलाद
वनराज बा को कहेगा कि उसने ऐसा क्यों कहा. वनराज बा को समझाने की कोशिश करेगा लेकिन बा नहीं मानती है. बा कहेगी कि वो अनुपमा जैसी पत्थर दिल नहीं बन सकती है.
वनराज समझाएगा कि अनुपमा ने इस परिवार के लिए बहुत कुछ किया है तो उसे नहीं भूलना चाहिए. अनुज अपनी छोटी अनु को लेकर कुछ ज्यादा ही अटैच दिखेगा. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या से मिलने के लिए उसका फोटोग्राफर दोस्त घर के बाहर तक आ जाएगा और वनराज को ये देखकर अच्छा नहीं लगेगा. बरखा भाभी बताएगी कि अंकुश की नाजायज औलाद भी है.
यह भी पढ़ें- क्या 44 साल की उम्र में प्रेग्नेंट है राखी सावंत? सवाल सुनकर एक्ट्रेस की हुई ऐसी हालत