Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की जिंदगी में मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. समर की मौत के बाद से अनुपमा की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. अनुपमा का बड़ा बेटा तोषू और बहू किंजल उन्हें छोड़कर विदेश चले गए. पाखी का बिहेवियर बहुत खराब हो गया है. बा की तबियत खराब हो गई. वहीं काव्या और डिंपी की प्रेग्नेंसी में भी दिक्कतें आ रही हैं. अब खबरें हैं कि बापूजी को अल्जाइमर हो जाएगा.


बापूजी को हुआ अल्जाइमर


शो में दिखाया जाएगा कि बापूजी शाह हाउस जाएंगे और वहां अपने लिए चाय बनाएंगे. लेकिन वो चाय बनाने के बाद गैस बंद करना भूल जाएंगे. जिसकी वजह से शाह हाउस में बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन अनुपमा सही समय पर पहुंचकर गैस बंद कर देगी और काव्या की जिंदगी बचा लेगी. इसके बाद कपाड़िया हाउस में बापूजी खाना खाने के बाद भूल जाते हैं और जब अनुज उन्हें माउथ फ्रेशनर देता है तो वो कहते हैं कि पहले खाना खाऊंगा उसके बाद. ये देखकर सभी लोग टेंशन में आ जाते हैं.


रोमिल ने की रैश ड्राइविंग


वही दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा बाहर घूमने निकलते हैं और वो वहां रोमिल को एक लड़की के साथ देखते हैं. इस दौरान अनुज और अनुपमा रोमिल को रैश ड्राइविंग करते हुए पाते हैं. रोमिल ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था. जब रोमिल घर पहुंचता है तो अनुज और अनुपमा उसे काफी डांटते हैं और समझाते हैं.


बता दें कि बहुत जल्द अनुपमा की कहानी में लीप आने वाला है. अनुपमा फाइनली अमेरिका जाएगा. अनुपमा के अमेरिका जाने का प्रोमो मेकर्स ने शेयर कर दिया है. हालांकि, इस दौरान अनुपमा को अकेला ही देखा गया. खबरें हैं कि अनुपमा अनुज और छोटी अनु से दूर हो जाएगी.


 


ये भी पढ़ें- Alia Bhatt Deepfake Video: रश्मिका-काजोल के बाद अब Alia Bhatt हुईं डीपफेक वीडियो का शिकार


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply