Anupama Spoiler Alert: ''अनुपमा" में इन दिनों सास बहू ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां डिंपी और बा के बीच लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं. तो वहीं अनुज माया पर बहुत गुस्सा है. बुधवार के एपिसोड में अनुज माया पर काफी गुस्सा करता है. दरअसल, डिंपी कपाड़िया हाउस में पगफेरे के लिए आने वाली हैं. तो कपाड़िया हाउस में इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं.


माया भी तैयारियों का हिस्सा बन रही थी. ये देख अनुज को बहुत गुस्सा आ जाता है और वो माया पर गुस्सा करता है. वो माया से कहता है कि तुम कमरे में जाओ और आराम करो. माया जब उसकी सुनती नहीं है तो अनुज का गुस्सा फूट जाता है. 



शाह हाउस में हो रहा ये ड्रामा


वहीं जब अनुपमा, डिंपी और समर से घर छोड़ने के लिए कहती हैं तो डिंपी बरखा को मैसेज करती है और बरखा उसे घर न छोड़ने की सलाह देती है. इसके बाद डिंपी अपने रंग बदल लेती है और अनुपमा और बा से माफी मांगती है. उनके सामने अच्छी बनने का ढोंग करती है और मन में डिंपी के चल रहा होता है कि एक बार जब वो पगफेरे के लिए कपाड़िया हाउस चली जाएगी तो वो वहां पर बरखा के साथ प्लानिंग करेगी.


पगफेरे के लिए गई डिंपी, तोषू ने किया नया ड्रामा


एक तरफ डिंपी पगफेरे के लिए कपाड़िया हाउस चली गई है. पाखी भी उसके साथ गई है. तो वहीं दूसरी तरफ तोषू आता है और कहता है कि मैंने एक निर्णय लिया है और मुझे लगता है कि ये ही सही है. तोषू कहता है कि मेरा मानना है कि किंजल, मुझे और परी को एक नए घर में शिफ्ट हो जाना चाहिए. तोषू की ये बात सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें- शादी के 5 साल बाद मां बनीं ससुराल सिमर का एक्ट्रेस Dipika Kakar, हुई प्रीमैच्योर डिलीवरी, बेबी बॉय को दिया जन्म