Anupama Spoiler Alert: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों काव्या का बेबी शावर मनाया जा रहा था. हर कोई खुश था. लेकिन काव्या ने खुद अपनी ही खुशियों पर ग्रहण लगा लिया है. दरअसल, काव्या ने ऐसा राज अनुपमा के सामने खोल दिया है कि जिसे सुनकर वो हक्की-बक्की रह गई है और गुस्से से लाल हो गई है.


वनराज को काव्या ने दिया धोखा


काव्या ने अनुपमा को बताया कि उसके पेट में जो बच्चा है वो वनराज का नहीं अनिरुद्ध का है. काव्या ने कहा कि अनिरुद्ध के साथ वो एक कमजोर पल था और उससे गलती हो गई. लेकिन अब वो वनराज की खुशी देखकर उसे सच बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे. काव्या के मुंह से ये सब सुनकर अनुपमा के हाथ-पांव फूल गए हैं. वो काव्या पर बहुत गुस्सा करती है. 


अनुपमा काव्या से कहती है- 'पहले तुमने मेरा घर तोड़ा. मुझे धोखा दिया. अब खुद का घर तोड़ लिया. शाह परिवार अब तुमसे इतना प्यार करता है. तुमने क्या किया. अपने हाथों से अपनी ही गृहस्थी में आग लगी ली. जब अनिरुद्ध की पत्नी थी तो तब मिस्टर शाह से मिलक उसे धोखा दिया. अब जब मिस्टर शाह की पत्नी हो तो अब अनिरुद्ध के साथ मिलकर उन्हें धोखा दे रही हो.' अनुपमा गुस्से में काव्या को बहुत सुनाती है. 


वहीं अनुपमा और काव्या जब बात कर रही थीं तो वनराज ये सब सुन लेता है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज गाड़ी में बैठकर खूब रोएगा. पूरीतरह टूट जाएगा.


वहीं कपाड़िया परिवार में भी नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में अंकुश अपने नाजायज बच्चे को लेकर कपाड़िया परिवार में आएगा. जिसके बाद बर्खा गुस्से से पागल हो जाएगी.


 


 


ये भी पढ़ें-  एक महीने के बेटे को खुद अलग सुलाती हैं Dipika Kakar? बोलीं- रात में तो वो...