Anupama Spoiler Alert: शो अनुपमा का गुरुवार का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. एक तरफ पाखी और अधिक की फेक लव स्टोरी देखने को मिलेगी तो दूसरी तरफ ससुराल में साफ-सफाई करते करते डिंपी की हालत खराब हो जाएगी.


पाखी करेगी अधिक के लिए त्याग


शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज पाखी से तैयार होकर ऑफिस आने के लिए बोलते हैं. ये सुनकर पाखी मना कर देती है और कहती है कि उसे ब्रेक चाहिए. पाखी कहती है कि वो उसका प्रोजेक्ट अधिक को दे दें. हालांकि, अनुपमा पाखी को खूब डांटती है और ऐसा करने से मना कर देती है. वहीं अनुज अधिक को कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक दे देता है.


डिंपी ने चुराया खाना


शो में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार में सभी लोग घर की साफ-सफाई में लगे होते हैं. तो बा डिंपी को भी साफ-सफाई का काम पकड़ा देती है. बा कहती है हमने हमारे हिस्से का काम कर लिया है तुम अब तुम्हारे हिस्से का काम कर लो. इसके बाद डिंपी घर का झाड़ू-पोंछा करती है.  झाड़ू-पोंछा करते-करते डिंपी की हालत खराब हो जाती है. वहीं इसी सब के चलते डिंपी नाश्ता भी नहीं बना पाती है. समर डिंपी से नाश्ता मांगता है तो डिंपी कहती है नाश्ता नहीं बना है. बाहर से खा लेना. इसके बाद बा समर को खाना खिलाती है.


फिर काम खत्म करके जब डिंपी को भूख लगती है तो वो देखती है कि उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं तो वो फ्रिज में से खाना चुराकर खा लेती है. बा डिंपी को ऐसा करते देख लेती है. हालांकि, बा डिंपी से तो कुछ नहीं कहती है लेकिन वो मन ही मन बोलती है कि अगर खाना चाहिए था तो मांग लेती हम मना थोड़ी ही करते और इसके बाद बा वहां से निकल जाती है. 


ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela ने खुद को बताया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली एक्टर, लोग बोले- 'बहन अपनी तारीफ करना बंद करो'