Anupama Spoiler Alert: नई नवेली दुल्हन पर फूटा अनुपमा का गुस्सा, बोलीं- शांति से रहो वर्ना शाह हाउस से चली जाओ!
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में इन दिनों भयंकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां डिंपी ने घर में हंगामा मचा रखा है तो दूसरी तरफ माया अपना आपा खो बैठी है.
Anupama Spoiler Alert: टीवी शो 'अनुपमा' धीरे-धीरे पूरी तरह सास-बहू ड्रामा बन गया है. शो में आए दिन सास और बहू के झगड़े देखने को मिलते हैं. मंगलवार के एपिसोड में भी ऐसा ही हाईवोल्टेज हंगामा देखने को मिलेगा. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली नई नवेली बहू डिंपी को लताड़ लगाएगी और घर से निकल जाने के लिए कहेगी.
क्यों नाराज हुईं अनुपमा?
दरअसल, अनुपमा की डांस अकेडमी में एक इवेंट होता है, जिसे माया पूरी तरह बर्बाद कर देती है. वो इवेंट में जाकर बखेड़ा खड़ा कर देती है. जिसके बाद गुरुमां अनुपमा को खूब डांटती है और कहती है कि अमेरिका जाने में बस 6 दिन बचे हैं तो अब मुझे तुम्हारी तरफ से कोई और हंगामा नहीं चाहिए. जिसके बाद अनुपमा बहुत उदास हो जाती है और गुस्से में भी होती है. इसके बाद जब अनुपमा शाह हाउस में जाती है और वहां के हंगामे को देखती है तो अनुपमा को और गुस्सा आ जाता है. वो पूरी शाह फैमिली को खूब डांटती है.
घर छोड़कर चली गई थी बा
डिंपी के साथ झगड़े के बाद बा घर छोड़कर चली गई थी और घर के बाहर एक गार्डन में जाकर बैठ जाती है. जब अनुपमा आती है तो और बा को ऐसे बाहर देखती है तो उसे बहुत बुरा लगता है. फिर बा रो-रो कर अनुपमा के सामने अपनी बात रखती है. इसके बाद अनुपमा घर जाती है और पहले बा को समझाती है कि बड़ों को बच्चों को प्यार देना चाहिए, फिर अनुपमा डिंपी पर गुस्सा करती है.
अनुपमा डिंपी से कहती है कि उसे अपने संस्कार नहीं भूलने चाहिए. ये घर बा का है और उनका ही रहेगा. इसके बाद अनुपमा डिंपी को 15 मिनट तक लैक्चर देती है. वो अपनी बेटी पाखी और बेटे तोषू को भी समझाती है. आखिर में गुस्से में अनुपमा डिंपी से कहती है इस घर में रहना है तो शांति से रहो. वर्ना घर से चले जाओ. अनुपमा समर से कहती है कि सोच लो बाहर घर देख लो क्योंकि यहां रहोगे तो ये ही सब चलता रहेगा. इससे अच्छा है घर से दूर रहो लेकिन सब मिलकर प्यार रहें.
ये भी पढ़ें- BB OTT2: अविनाश की जिया से बढ़ती बॉन्डिंग देख एक्स गर्लफ्रेंड पलक को हुई जलन, बोलीं- 'वो तो उसे पसंद भी नहीं..'