Anupama Spoiler Alert: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का शो हमेशा टॉप पर रहता है. शो में लगातार ड्रामा चलता रहता है. सोमवार को शो में कपाड़िया हाउस में हंगामा देखने को मिलेगा. रोमिल पर पैसों की चोरी का इल्जाम लगेगा. अधिक, रोमिल पर इल्जाम लगाएगा और उसे खूब सुनाएगा. इसके बाद रोमिल और अधिक के बीच में अनबन देखने को मिलेगी.
रोमिल पर लगा चोरी का आरोप
दरअसल, अधिक रोमिल को फंसाने की प्लानिंग करता है. वो अनुज के ऑफिस के पैसे रोमिल के कमरे में छुपा देता है. जिसके बाद घर में हंगामा होता है. रोमिल बार बार कहता है कि उसने पैसे नहीं चुराए है. लेकिन अधिक बार-बार उस पर इल्जाम लगाता है. दोनों के बीच में लड़ाई हो जाती है. बर्खा भी अधिक का साथ देती है और रोमिल पर गुस्सा निकालती है.
अंकुश ने लगाया रोमिल को थप्पड़
रोमिल को बर्खा के साथ बदतमीजी करता देखकर अंकुश पर गुस्सा आ जाता है और वो रोमिल को थप्पड़ मार देता है. जिसके बाद रोमिल भी नाराज हो जाता है. हालांकि, फिर बचाव में अनुपमा आती है और सभी को शांत करती है. वो मामले को खत्म करने के लिए कहती है. इसके बाद अनुज भी अधिक और रोमिल पर नाराज होता है.
वनराज ने किया काव्या का सपोर्ट
बता दें कि वहीं शाह हाउस में भी काव्या का राज जब खुला तो खूब ड्रामा हुआ था. बा ने काव्या को खूब डांटा और घर से निकल जाने तक के लिए बोल दिया था. इसके बाद वनराज काव्या का सपोर्ट करता है और वो काव्या और उसके बच्चे को अपनाने की बात करता है. अनुपमा भी काव्या के सपोर्ट में बोलती है और बा को खूब समझाती है.