Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में बुधवार के एपिसोड में राखी सेलिब्रेशन दिखाया जाएगा. कपाड़िया हाउस में बर्खा और छोटी अनु राखी का त्योहार मनाएंगी. बर्खा अधिक को राखी बांधेगी. इसके बाद अधिक ड्रामा करेगा कि उसके पास जॉब नहीं है. इसीलिए वो बर्खा के लिए कोई गिफ्ट नहीं ले पाया. फिर पाखी बर्खा को एक्सपेंसिव गिफ्ट देती है. वो अपना वेडिंग गिफ्ट जो अनुपमा और अनुज ने उसे दिया था, बर्खा को दे देती है.


इसके बाद छोटी अनु रोमिल को राखी बांधती है. अनुपमा पाखी से भी कहती है कि रोमिल को राखी बांधे. लेकिन पाखी मना कर देती है. वो कहती है कि अधिक को जो पसंद नहीं वो वैसा कुछ नहीं करेगी.


शाह हाउस में अधिक की एंट्री पर लगा बैन


इसके बाद अनुपमा पाखी से कहती है कि शाह हाउस चलते हैं. तो अधिक भी जाने के लिए तैयार होता है. लेकिन अनुपमा कहती है कि सिर्फ पाखी को बुलाया है. इस पर पाखी कहती है कि वो शाह हाउस जाएगी और अपने भाइयों को राखी बांधेगी. लेकिन उसकी एक शर्त है. वो कहती है कि जो प्रोजेक्ट पाखी के पास है उसे अधिक को दे दिया जाए. ये सुनकर अनुपमा पाखी पर खूब गुस्सा करती है और कहती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा.


वहीं शाह हाउस में भी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बा अभी भी काव्या से नाराज है. वो काव्या को प्रसाद बनाने से मना कर देती है. वहीं डिंपी भी राखी वाले दिन घर में लड़ाई करती है. वो समर पर गुस्सा करती है. दरअसल, समर अपनी बहन पाखी के लिए कई सारे गिफ्ट पैक करता है तो डिंपी कहती है कि एक गिफ्ट काफी है, इतने सारे गिफ्ट्स की जरुरत नहीं है. इसके बाद वनराज आकर डिंपी को शांत करता है.


 


ये भी पढ़ें- जब एक साथ आए बॉलीवुड और साउथ स्टार्स तो इन फिल्मों का हुआ बेड़ा गर्क! Janzeer से लेकर Adipurush तक हुई बुरी तरह फ्लॉप