Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा में फैंस को इंतजार रहता है कि अब उनको क्या नया कुछ देखने को मिलेगा. लेटेस्ट एपिसोड में दिखेगा कि अनुज के जन्मदिन को लेकर शाह परिवार के साथ-साथ कपाड़िया परिवार भी काफी एक्साइटिड है. साथ ही एपिसोड में बड़े राज से भी पर्दा उठेगा.
गुरु मां के बेटे का सच आएगा अनुपमा के सामने
शो में आने वाला ट्विस्ट काफी खतरनाक होने वाला है. क्योंकि अनुज के बिजी होने पर अनुपमा आश्रम में चेक देने के लिए अकेले चली जाती है. इसके बाद घर में जब अनुज की बर्थडे पार्टी चल रही होती है तो अनुपमा को आश्रम में पता लग जाता है कि मालती देवी का बेटा कौन है. इसके बाद जब अनुपमा जब हॉस्पिटल से आ रही होगी तो पार्टी में अनुज को मालती देवी देख लेगी. अनुपमा को आश्रम से ये बात पता चल जाएगी कि अनुज ही मालती देवी का बेटा है.
आने वाले एपिसोड में फैंस को दिखेगा ये ट्विस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस को अभी ये चीज नहीं दिखाई गई कि अनुपमा को इस बात का पता चल गया है, हालांकि आने वालें एपिसोड में देखने को मिल सकता है. सीरियल में वहीं ये भी देखने को मिल रहा है कि बीते दिनों से मालती देवी को देखकर अनुज कुछ अपनापन सा फील करता है, इस चीज को देखकर अनुपमा को भी अच्छा लग रहा है कि मां और बेटे का रिश्ता आपस में अच्छा हो रहा है. स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं.
अनुपमा हर बीते दिन के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है. आपके पसंदीदा शो में से एक अनुपमा में ड्रामा तेज होने वाला है. अनुपमा को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा.