Anupama Spoiler: अनुज और श्रुति के साथ रहेगी अनु, आध्या को होगा मां के प्यार का एहसास?
Anupama: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनुज बेहद मुश्किल समय से गुजर रहा है. आध्या के पैनिक अटैक बढ़ते जा रहे हैं जबकि श्रुति की सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है.
![Anupama Spoiler: अनुज और श्रुति के साथ रहेगी अनु, आध्या को होगा मां के प्यार का एहसास? Anupama Spoiler Anu will move in with Anuj Shruti and Aadhya Rupali Ganguly new episode Anupama Spoiler: अनुज और श्रुति के साथ रहेगी अनु, आध्या को होगा मां के प्यार का एहसास?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/27/4e6eb313a15605f0cee8a790be6f75c81714224969856618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' आने वाले नए एपिसोड में दिलचस्प मोड़ लेने जा रहा है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु अनुज, श्रुति और आध्या के साथ रहेगी. फिलहाल दर्शक 'अनुपमा' में अनु को अमेरिका में अनुज और आध्या के आमने-सामने आते देख रहे हैं. हालांकि अनु की जिंदगी में अब एक बड़ा मोड़ आने वाला है.
अनुज और श्रुति के साथ रहेगी अनु
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनुज बेहद मुश्किल समय से गुजर रहा है. आध्या के पैनिक अटैक बढ़ते जा रहे हैं जबकि श्रुति की सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है. अनुज अनु को फोन करता रहता है और अपनी परेशानी शेयर करता है. वह अनु के बारे में भी परेशान है.
View this post on Instagram
अनुज हर किसी की देखभाल करना चाहता है लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा है. जब आध्या को एक और पैनिक अटैक आता है और वह अपनी कलाई काटने की कोशिश करती है, तो अनुज एकदम उसे रोक देता है. वह अनु को फोन करता है और उससे मिलने के लिए कहता है. इसके बाद अनुज अनुपमा से आध्या की खातिर उसके साथ रहने के लिए कहता है. वह आध्या के बढ़ते पैनिक अटैक से बेहद परेशान हैं.
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो में आने वाले एपिसोड में अनु को अनुज, श्रुति और आध्या के साथ रहते हुए देखेंगे. जबकि श्रुति काफी बीमार है और बेड पर है, उधर आध्या की बिगड़ती हालत देखकर अनु भी चौंक जाएगी. इसके बाद अनु आध्या को अपने पास रखती है और उसे शांत करने की कोशिश करती है. अब देखना होगा कि क्या आध्या को अनु के प्यार का एहसास होगा? आने वाले एपिसोड में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: 'अश्लील' बोल की वजह से जब माधुरी दीक्षित का ये गाना आया था विवादों में, बैन होने के बावजूद बिक गए थे 1 करोड़ कैसेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)