Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' आने वाले नए एपिसोड में दिलचस्प मोड़ लेने जा रहा है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु अनुज, श्रुति और आध्या के साथ रहेगी. फिलहाल दर्शक 'अनुपमा' में अनु को अमेरिका में अनुज और आध्या के आमने-सामने आते देख रहे हैं. हालांकि अनु की जिंदगी में अब एक बड़ा मोड़ आने वाला है.


अनुज और श्रुति के साथ रहेगी अनु


अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनुज बेहद मुश्किल समय से गुजर रहा है. आध्या के पैनिक अटैक बढ़ते जा रहे हैं जबकि श्रुति की सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है. अनुज अनु को फोन करता रहता है और अपनी परेशानी शेयर करता है. वह अनु के बारे में भी परेशान है. 






अनुज हर किसी की देखभाल करना चाहता है लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा है. जब आध्या को एक और पैनिक अटैक आता है और वह अपनी कलाई काटने की कोशिश करती है, तो अनुज एकदम उसे रोक देता है. वह अनु को फोन करता है और उससे मिलने के लिए कहता है. इसके बाद अनुज अनुपमा से आध्या की खातिर उसके साथ रहने के लिए कहता है. वह आध्या के बढ़ते पैनिक अटैक से बेहद परेशान हैं.


रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो में आने वाले एपिसोड में अनु को अनुज, श्रुति और आध्या के साथ रहते हुए देखेंगे. जबकि श्रुति काफी बीमार है और बेड पर है, उधर आध्या की बिगड़ती हालत देखकर अनु भी चौंक जाएगी. इसके बाद अनु आध्या को अपने पास रखती है और उसे शांत करने की कोशिश करती है. अब देखना होगा कि क्या आध्या को अनु के प्यार का एहसास होगा? आने वाले एपिसोड में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.


 


यह भी पढ़ें: 'अश्लील' बोल की वजह से जब माधुरी दीक्षित का ये गाना आया था विवादों में, बैन होने के बावजूद बिक गए थे 1 करोड़ कैसेट