गौरव खन्ना के साथ सेट के बाहर रोमांटिक हुईं Anupama स्टार रूपाली, वीडियो देख फैंस रह जाएंगे दंग
Anupama-Anuj Jodi: अनुपमा-अनुज के रोमांटिक वीडियो पर फैंस ने उन्हें बेस्ट जोड़ी बताया. शूटिंग के बिना भी दोनों काफी एंजॉय करते हैं.
Anupama-Anuj Reels: टीवी की स्टार जोड़ी अनुपमा और अनुज इन दिनों लाखों लोगों के फेवरेट कपल बने हुए हैं. स्टार प्लस के इस सुपरहिट शो की टीआरपी लगातार बढ़ रही है. शो में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) लीड रोल में हैं. इन दोनों की लव स्टोरी काफी यूनिक है जो रील लाइफ में दर्शकों को भा गयी है. वहीं दोनों शो के बाद सेट से बाहर भी एक-दूसरे के साथ फोटो और रील्स में नजर आते हैं. अब सोशल मीडिया पर रूपाली ने एक बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
रूपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स वीडियो शेयर की है. इसमें वह गौरव खन्ना के साथ सुनिधि चौहान के गाने 'सजना वे' पर थिरकती नजर आ रही हैं. दोनों अनुपमा और अनुज के अटायर में हैं. अनुपमा जहां रोमांटिक होकर अनुज के लिए गाना गाती है वहीं अनुज भी उनका पूरा साथ देते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है. कमेंट में फैंस ने दोनों को बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं. कुछ लोगों ने अनुपमा और अनुज को हमेशा साथ रहने की दुआएं भी दी हैं.
View this post on Instagram
गौरव खन्ना भी अपने सोशल मीडिया पर रूपाली के साथ ऐसी रोमांटिक और फनी वीडियो साझा करते रहते हैं. इस समय यह शो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.
Anupama शो में इस वक्त जबरदस्त महाभारत दिखाई जा रही है. अनुपमा और अनुज की शदी के बाद से कपाड़िया और वनराज शाह की फैमिली में ड्रामे खत्म नहीं हो रहे हैं. शाह परिवार में किंजल बहू का बेबी शॉवर हुआ था जिसमें कपाड़िया परिवार के सदस्यों को भी इनवाइट किया गया.
View this post on Instagram
अनुपमा (Anupamaa) पूरी कोशिश कर रही थी कि चीजें ठीक से होती रहें लेकिन कभी राखी तो कभी वनराज खुद कुछ न कुछ हाईवोल्टेड शुरू कर देते हैं. बहरहाल, शो में जल्द अनुपमा को अनुज के बच्चे की मां बनते दिखाया जाएगा.