Anupama Upcoming Twist: अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा को अधिक की सच्चाई पता चल जाती है. अनुपमा ये जान जाती है कि रोमिल ने चोरी नहीं की है. बल्कि अधिक ने रोमिल को फंसाने के लिए साजिश रची थी और रोमिल के कमरे में पैसे छुपा दिए थे. जब अनुपमा अधिक सच्चाई जानने की कोशिश करती है और उसे डांटती है तो पाखी बीच में आ जाती है और वो अनुपमा से कहती है कि वो उसके और अधिक के बीच में न बोले वर्ना वो कुछ गलत कदम उठा लेगी.


गायब हुई पाखी


अब नए प्रोमो में दिखाया गया कि पाखी गायब हो गई है और अनुपमा टेंशन से पागल हो गई है. अनुपमा की हालत बेटी के गायब हो जाने से खराब हो गई है. शाह फैमिली भी अपनी बेटी की वजह से परेशान हैं. वहीं अधिक इस सिचुएशन का फायदा उठाता है और अनुपमा पर इल्जामों की बारिश करता है. वो कहता है कि ये सब अनुपमा की वजह से हुआ है. अनुपमा, उसकी और पाखी की जिंदगी में ज्यादा दखल दे रही थी और इसी वजह से पाखी परेशान थी.


अधिक कहता है- पाखी ने कई बार आपसे कहा था कि आप उसकी मैरिड लाइफ से दूर रहिए. इस पर अनुपमा कहती है कि तो क्या मुझे चुप रहकर तमाशा देखना चाहिए था. इस पर अधिक कहता है- आपको शात रहकर अपनी हद में रहना चाहिए था. इन्होंने पाखी को उकसाया था घर छोड़ने के लिए. मुझे तो डर है कि पाखी कुछ कर न बैठे.


बता दें कि अधिक पाखी पर हाथ उठाता है. उसके साथ बुरा बर्ताव करता है. जब ये बात अनुपमा को पता चलती है तो वो बहुत गुस्सा करती है. हालांकि, पाखी अनुपमा को उसकी लाइफ से दूर रहने के लिए कहती है.


ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt की बेटी त्रिशाला और पत्नी मान्यता की उम्र में है इतना फासला, नाना-नानी ने की है परवरिश