Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो में नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बाद से अनुपमा (रुपाली गांगुली) नई जर्नी शुरू करेगी. मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया, जिसमें दिखाया गया कि अनुपमा अकेले अमेरिका जा चली गई है. वो अमेरिका की सड़कों पर अपनी फैमिली के बारे में सोचती हुई जा रही है. इस प्रोमो के बाद से शो के फैंस के मन में सवाल है कि अनुपमा अचानक अमेरिका कैसे चली गई?
अमेरिका क्यों जाएगी अनुपमा?
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, अनुपमा को अमेरिका मालती देवी की वजह से जाना पड़ा. दरअसल, मालती देवी अनुपमा को पसंद नहीं कर रही है. वो अनुपमा के खिलाफ साजिश रच रही है. अनुपमा के बच्चों को उसके खिलाफ भड़का रही है. वो अनुज और अनुपमा के बीच में भी परेशानी खड़ी करेगी, जिसके बाद अनुपमा अमेरिका चली जाएगी. वो छोटी अनु का इस्तेमाल करेगी और अनुज के सामने ये दिखाएगी कि अनुपमा छोटी अनु का ख्याल नहीं रख रही है.
जैसा कि शो में दिखाया गया है कि अनुज छोटी अनु को लेकर हमेशा से ही सेंसेटिव रहा है, और इसी का फायदा उठाकर मालती देवी अनुपमा को सब से दूर कर देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुज और अनुपमा एक बार फिर अलग हो जाएंगे. वो बच्चें और अनुज को छोड़कर अमेरिका चली जाएगी.
वहीं अनुज अपना पूरा ध्यान अनुपमा को याद करने और छोटी अनु को संभालने में लगा देगा. वहीं मालती देवी पूरे कपाड़िया एंपायर को टेकओवर कर लेगी. शो से जुड़े अपकमिंग प्लॉट को लेकर ऑफिशियल अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस अनुपमा के अमेरिका जाने की जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: नेशनल टेलीविजन पर Ankita Lokhande ने अभिषेक कुमार को दिखाई मिडिल फिंगर, 'उड़ारिया' एक्टर ने खोया आपा