Anupamaa Spoiler: श्रुति को अनुपमा समझ गले लगाएगा अनुज, वनराज लेगा भारत वापस जाने का फैसला
Anupamaa 5 April Full Episode: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों खूब चर्चा में है. शो में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं आज के एपिसोड में फिर से नया ड्रामा होने वाला है.
![Anupamaa Spoiler: श्रुति को अनुपमा समझ गले लगाएगा अनुज, वनराज लेगा भारत वापस जाने का फैसला Anupamaa 5 april spoiler anuj hugs shruti vanraj decided to return back india Anupamaa Spoiler: श्रुति को अनुपमा समझ गले लगाएगा अनुज, वनराज लेगा भारत वापस जाने का फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/37d57f7b6e7a89e284f62f223db58b8b1712305305945895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa 5 April Full Episode: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों खूब चर्चा में है. शो में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं आज के एपिसोड में फिर से नया ड्रामा होने वाला है. श्रुति अनुज के दिल से अनुपमा को निकालने की कोशिश में उसकी फोटो तक जला देगी.
एपिसोड की शुरूआत में देखने को मिलेगा कि अनुज फूल खरीद रहा होगा तभी उसकी नजर उसके पर्स में जाएगी और वो अनुपमा की फोटो ढूंढेगा. लेकिन पर्स में अनुपमा की जगह उसकी और श्रुति की फोटो होगी. वो सोच में पड़ जाएगा कि आखिर श्रुति की फोटो उसके पर्स में कैसे आ गई. इसके बाद श्रुति वहां आ जाएगी और अनुज उससे फोटो के बारे में पूछेगा. इसके जवाब में श्रुति उससे कहेगी कि फोटो वहां हैं जहां उसे होना चाहिए.
वनराज करेगा भारत वापस जाने का फैसला
इधर वनराज अपनी बेटी पाखी को लेकर अपनी मां यानी बा से बात करता है. वो बा को पाखी को दोस्त आरुष के बारे में बताएगा. वो कहेगा कि वो लड़का सही नहीं है. अगर लड़का सही होता तो पाखी को पसंद नहीं आता क्योंकि वो हमेशा गलत ही फैसले लेती है. वनराज कहेगा की उसे पाखी पर भरोसा नहीं है इसलिए वो अब सबको लेकर वापस भारत चला जाएगा.
श्रुति को अनुपमा सोच गले लगाएगा अनुज
जहां एक तरफ शाह परिवार में ये सब चल रहा होगा. तो वहीं श्रुति अपनी शादी की तैयारी में लगी होगी. वो अपना मंगलसूत्र देखेगी और एक मंगलसूत्र अनुज को पहनाने को लिए कहेगी. अनुज जब श्रुति को मंगलसूत्र पहना रहा होगा तब भी वो अनुपमा के बारे में सोच रहा होगा और श्रुति को गले लगा लेगा. इधर अनुपमा डांस प्रैक्टिस के वक्त महसूस करेगी को उसे ज्यादा चोट लग गई है और फिर वो खुद को डॉक्टर के पास जाने को कहेगी.
एक ही अस्पताल में होगी अनुपमा और आध्या
इधर आध्या के पैर में भी चोट लग जाएगी और वो भी अस्पताल पहुंचेगी. ऐसे में अनुपमा और आध्या आस-पास बेड पर होंगी. अनुज वहां अनुपमा को भी देख लेगा. अनुपमा आध्या से उसकी चोट के बारे में पूछेगी तो आध्या कहेगी की फुटबॉल खेलते हुए गिर गई. इसके बाद वो अनुपमा से पूछेगी की उसे क्या हुआ. तब अनुपमा उसे बताएगी की वो डांस करते वक्त गिर गई.
इधर अनुपमा डॉक्टर को पहले आध्या को देखने के लिए बोलती है. डॉक्टर जब आध्या को इंजेक्शन लगा रही होती है तो अनुपमा उसे संभालती है. उस वक्त को आध्या कुछ नहीं करती लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद वो अनुपमा से दूर हट जाती है.
यह भी पढ़ें: Kamsin Kali Song: एलएसडी 2 का पहला गाना 'कमसिन कली' हुआ रिलीज, गाने में दिखा बोल्डनेस का भरपूर डोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)