Rituraj Singh Death: टीवी के मशहूर एक्टर ऋतुराज सिंह ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के यूं अचानक चले जाने पर हर कोई सदमें में है. ऋतुराज की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हर कोई उनके निधन पर शौक व्यक्त कर रहा है. इस बीच ऋतुराज के को-स्टार वकार शेख ने भी एक्टर के निधन पर दुख जताया है. अनुपमा एक्टर दिए एक इंटरव्यू में ऋतुराज को लेकर बात की है. 


ऋतुराज के जाने से सदमे में अनुपमा एक्टर वकार शेख
अनुपमा एक्टर वकार शेख ने बॉलीवुड लाइफ से खास बातचीत की है. इस बातचीत में एक्टर ने बताया कि ऋतुराज के अचानक चलें जाने से पूरी कास्ट और क्रू सदमे में है. हम सभी शॉक्ड में है. मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा है कि मैं कैसे रिएक्ट करूं. ये सच में विश्वास करने लायक बात चीज नहीं है. अनुपमा की पूरी टीम दुख मे है. हम सब उनके लिए प्रार्थना कर रहे है. अभी कुछ दिन पहले ही हमने एक साथ शूट किया था. यहां तक कि आज के एपिसोड में तो उनका सीन भी दिखाया जाना है. उन्हें खोना बहुत दुख की बात है.



वकार शेख ने यूं किया ऋतुराज को याद
बता दें कि, वकार शेख अनुपमा में ऋतुराज के भाई का किरादार निभा रहे थे. अनुपमा के अलावा वकार ऋतुराज के साथ शो बनेगी अपनी बात में साथ काम कर चुके हैं. वकार ने पुराने शो के याद करते हुए कहा कि ऋतुराज बहुत ही मशहूर एक्टर थे. लेकिन फिर भी वो बहुत ही सादे इंसान थे. हम उन्हें रिट्ज बुलाया करते थे. 


ऋतुराज की तारीफ में कही ये बात
वकार ने ऋतुराज के बैकग्राउंड के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि एक्टर दिल्ली के रहने वाले थे. उन्होंने बैरी जॉन से एक्टिंग सीखी थी. इस दौरान शाहरुख खान भी उनके साथ एक्टिंग की क्लासेस लेते थे. वकार ने आगे बताया कि वो सेट पर काफी हेल्पफुल इंसान थे. उनके चेहरे पर हमेशा एक स्माइल रहती थी. बता दें कि, वकार अभी भी ऋतुराज के जाने से सदमे में हैं. उन्होंने कहा है कि इंडियन ऑडियंस ऋतुराज को कभी भी भुला नहीं पाएगी. वो बहुत ही महान इंसान थे.  

यह भी पढ़ें: Salman की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ने कमाए थे महज 80 लाख, हीरोइन को नहीं मिला काम, डायरेक्टर हुआ बर्बाद