पापा की फिल्में हुईं फ्लॉप तो बेचना पड़ा सामान, Rupali Ganguly ने याद किए स्ट्रगल के दिन, बोलीं- मेरी पहली सैलरी 50 रुपये थी
Rupali Ganguly First Payment: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में बताया कि उनकी पहली सैलरी 50 रुपये थी. इसी के साथ उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया है.
![पापा की फिल्में हुईं फ्लॉप तो बेचना पड़ा सामान, Rupali Ganguly ने याद किए स्ट्रगल के दिन, बोलीं- मेरी पहली सैलरी 50 रुपये थी Anupamaa actress Rupali Ganguly first payment 50 rupees struggle days when her father film flop पापा की फिल्में हुईं फ्लॉप तो बेचना पड़ा सामान, Rupali Ganguly ने याद किए स्ट्रगल के दिन, बोलीं- मेरी पहली सैलरी 50 रुपये थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/1c24627e43717399f5e48d80cd0ec00a1707038573478587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupali Ganguly First Payment: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आज जाना-पहचाना नाम हैं. वो टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. रुपाली का शो अनुपमा घर-घर में पसंद किया जाता है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप रहता है. आज रुपाली सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब रुपाली को काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
बता दें कि रुपाली के पिता अनिल गांगुली फिल्में बनाते थे. और एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं, उस दौर में रुपाली ने घर में मुश्किलें देखीं.
पापा की फिल्में हुईं फ्लॉप
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रुपाली ने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया- 'मेरे पापा की फिल्में जब फ्लॉप हुईं तो हमने मुश्किल वक्त देखा और हमारे पास जो भी था वो बिक गया था. घर और जूलरी बिक गई थी.'
इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो वर्ली से पृथ्वी थिएटर (15 किलोमीटर) तक चलकर जाती थी. रुपाली ने बताया कि स्ट्रेस की वजह से उनके पिता की तबियत खराब होने लगी और उन्हें डायबिटीज हो गई थी.
50 रुपये थी रुपाली की पहली सैलरी
रुपाली ने अपनी थिएटर में एंट्री को लेकर बताया- मेरा पहला प्ले पृथ्वी थिएटर में Atmakatha था. इसे दिनेश ठाकुर ने प्रोड्यूस किया था. मैंने अपनी थिएटर जर्नी वहां से शुरू की थी. मुझे पहले प्ले के 50 रुपये मिले थे और कभी-कभी समोसा भी मिल जाता था. ये बहुत सारा पैसा था.
रुपाली गांगुली का करियर
रुपाली के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्मों से शुरुआत की. वो फिल्म साहब, मेरा यार मेरा दुश्मन, बलिदान, दो आंखें 12 हाथ, अंगारा जैसी फिल्मों में दिखीं. लेकिन रुपाली का करियर फिल्मों में चला नहीं. 2000 में एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा.
वो सुकन्या में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने दिल है कि मानता नहीं, जिंदगी...तेरी मेरी कहानी, संजिवनी, भाभी , कहानी घर-घर की जैसे शोज किए. उनके शो साराभाई वर्सेज साराभाई को काफी पसंद किया गया.
2011 में वो शो परवरिश में नजर आईं. इस शो को भी फैंस ने पसंद किया. इसके बाद रुपाली ने 2013 में एक शो Bioscope होस्ट किया. फिर वो लंबे समय तक टीवी पर नजर नहीं आईं. 2020 में उन्होंने अनुपमा से वापसी की और जबरदस्त हिट हो गईं. इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल अनुपमा का किरदार निभा रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)