Rupali Ganguly On Her Conceiving: रूपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर और हाईएस्टर पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. वे अपनी दमदार एक्टिंग, वर्सेटाइल रोल्स और दर्शकों के साथ इमोशनली कनेक्ट होने के चलते ऑडियंस के दिलों पर राज करती हैं. फिलहाल रूपाली ‘अनुपमा’ सीरियल से टीवी पर धाक जमाए हुए हैं. हालांकि रूपाली की पर्सनल लाइफ हमेशा स्मूद नहीं रही. एक नई पोस्ट में, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें डॉक्टर्स ने कह दिया था कि वे मां नहीं बन सकती हैं.


'डॉक्टरों ने कह दिया था कंसीव नहीं कर पाओगी'
रूपाली ने 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी और तब से ये जोड़ी अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है. रूपाली टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस होने के साथ ही एक डेडीकेटेड मां और पत्नी भी हैं. अनुपमा अभिनेत्री को डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किए गए एक नए वीडियो में देखा गया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि टॉप गायनोकॉलोजिस्ट ने उनसे कह दिया था कि वह कंसीव नहीं कर पाएंगीं. रूपाली ने बताया, "मैं बेस्टयनोकॉलोजिस्टके पास गई थी और मुझे बताया गया था कि मैं बच्चा पैदा नहीं कर पाऊंगी."


मां बनना लाइफ का सबसे बड़ा चमत्कार था
रूपाली ने आगे बताया कि उन्होंने हमेशा देवी वैष्णो देवी में अपनी आस्था बनाए रखी है. इसलिए, उन्होंने उनसे प्रार्थना करने का फैसला किया, और वह जो भी मांगती है उसे अक्सर मिल जाता है. इस बार भी, उनकी इच्छा पूरी हुई. रूपाली ने कहा,"मेरी माता रानी, ​​वैष्णो देवी में मेरी आस्था बहुत मजबूत है. जो मांगती हूं मैं जिद्द करके मांगती हूं या वो मुझे दे देती है, पता नहीं, सच में मां है वो. मैं उनके पास गई और मैंने कहा कि मैं सच में मदरहुड का एक्सपीरियंस करना चाहती हूं मैंने नेचुरली कंसीव किया, यह मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था. मां बनना और रुद्रांश को पाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा चमत्कार था.''


 






काम के चलते बेटे को टाइम नहीं दे पातीं रूपाली
रूपाली गांगुली पिछले कुछ सालों से अपने शो से टीआरपी चार्ट में टॉप पर हैं. पिंकविला के साथ पिछले इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि काम की वजह से बेटे को टाइम नहीं दे पाने के चलते वे गिल्ट महसूस करती हैं. रूपाली ने कहा था, "प्रोडक्शन हाउस हमारी पर्सनल लाइफ को एकोमोडेट करने की कोशिश करता है, जिससे हमें अपने परिवारों के साथ जरूरी इवेंट सेलिब्रेट करने का मौका मिलता है. लेकिन हर दिन अपने बेटे के साथ नहीं होने का गिल्ट मुझ पर भारी पड़ता है. यह एक ऐसी भावना है जो वास्तव में कभी दूर नहीं जाती है.”


रूपाली आगे कहती हैं, "ऐसा महसूस होता है जैसे मैं उसकी (मेरे बेटे के) लाइफ में मौजूद नहीं हूं. इसलिए, पूरा गिल्ट हमेशा बना रहता है और फिर आप उस गिल्ट को ओवरकंपेंशेट करने की कोशिश करते हैं लेकिन वह अपराधबोध दूर नहीं होता है, चाहे आप कहीं भी जाएं, कुछ भी करें ;अपने बच्चे को छोड़ने और उसके साथ न रहने का गिल्ट हमेशा बना रहता है।"


ये भी पढ़ें:-Stree 2 Box Office Collection Day 32: पांचवें संडे फिर ‘स्त्री 2’ के आतंक से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 'जवान' को मात देने से इंचभर रह गई दूर