Rupali Ganguly On Her Dream: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) से घर-घर में मशहूर हुईं रुपाली गांगुली आज छोटे पर्दे की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लंबे समय तक टीवी से दूर रहने के बाद जब उन्होंने ‘अनुपमा’ से कमबैक किया तो वह इंडस्ट्री में छा गईं. आज वह सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस हैं. हालांकि, महंगी एक्ट्रेस होने के बावजूद रुपाली गांगुली नॉर्मल लाइफ जीना पसंद करती हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि वो अंदर से बिल्कुल मीडिल क्लास हैं.
रुपाली गांगुली ने कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, पिता अनिल गांगुली (Anil Ganguly) के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर होने के बावजूद उन्हें प्रीवलेज नहीं मिली. वह कॉलेज के दिनों में बस से ट्रेवल करती थीं. पैसे बचाने के लिए पैदल ही ऑडिशन के लिए निकल पड़ती थीं और वह आज भी ऐसी हैं.
रिक्शे से ट्रेवल करना पसंद करती हैं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली ने बताया कि, उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल करना बहुत पसंद है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं आज भी ट्रेन-बस से ट्रैवल करती हूं. मैं ट्रेन, बस और ऑटो से ट्रेवल करना बहुत पसंद करती हूं.” जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि, ऐसा करने पर क्या लोग उनके पास नहीं आते हैं. इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि, वह मास्क लगाकर और मेकअप हटाकर ट्रेवल करती हैं. कोई भी नहीं आता है. उन्होंने कहा कि, अन्य एक्ट्रेसेस ने हव्वा बना देते हैं कि, सेलिब्रिटी होकर ऐसा करने पर लोग उन्हें घेर लेते हैं. हालांकि, अगर वे मास्क लगाकर और मेकअप हटाकर ट्रेवल करें तो कोई नहीं पहचानता है.
पैसे बचाकर ये काम करेंगी रुपाली गांगुली
जब रुपाली गांगुली से पूछा गया कि, वह टीवी की सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस हैं और इसके बावजूद वह मिडिल क्लास लाइफ गुजार रही हैं तो वह इतने पैसों का क्या करेंगी. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “ये डिपेंड करता है कि आप पैसे किस लिए कमा रहे हो. मेरा एक सपना है. मेरे पास पुराने लोगों के रहने के लिए घर होने के साथ-साथ एक एनिमल शेल्टर हो. मुझे कोई एनजीओ वगैरह नहीं चलाना और ना ही चंदा इकट्ठा करना है. मेरे पास इतने पैसे हैं. मैं जितने भी जानवरों को अपने शेल्टर में रखूं, मैं उनकी देखभाल करूं. मैं उन लोगों को अपने पास रखूं, जिन्हें अपने घर से प्यार नहीं मिलता. ये एक बहुत फेयरीटेल सपना है, लेकिन ये सच होगा. मैं इसके लिए पैसे बचा रही हूं.”
यह भी पढ़ें- 'शादी कैसी चल रही है?’ Salman Khan ने रुबीना दिलैक से मैरिड लाइफ पर पूछा सवाल, तो मिला ये जवाब