पहली कमाई थी 50 रुपये, आज एक दिन के लाखों रुपये चार्ज करती हैं ये एक्ट्रेस, खास रहा टीवी की क्वीन बनने का सफर, जानें कौन हैं वो
Rupali Ganguly Struggle Story: कई एक्टर्स ने टीवी में काम किया फिर फिल्मों में सफल हुए. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्मों से शुरुआत की लेकिन सफल टीवी पर हुईं. आज उनकी लोकप्रियता घर-घर है.
Rupali Ganguly Struggle Story: फिल्मों में काम करने का सपना हर उस इंसान का होता है जो एक्टिंग में दिलचस्पी रखता हो. अक्सर लोग टीवी की दुनिया में सफल होने के बाद फिल्मों की तरफ बढ़ते हैं लेकिन टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस जो फिल्मों से टीवी की तरफ आईं और कई साल काम करने के बाद आज सफलता उनके कदम चूम रही है. इन्होंने ना सिर्फ कई पॉपुलर टीवी शोज किए बल्कि आज जो सीरियल कर रही हैं उसकी लीड एक्ट्रेस हैं और इस रोल के लिए उन्हें ना जाने कितने अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
जी हां, हम बात टीवी के पॉपुलर डेली सोप 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की कर रहे हैं. रुपाली गांगुली इस साल अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं और उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें वो सफलता मिली है जिसके लिए अक्सर लोग तरसते हैं. चलिए आपको रुपाली गांगुली के कुछ अहम बातें बताते हैं जिनके बारे में हर उनका हर फैन जानना चाहता है.
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली का फैमिली बैकग्राउंड
5 अप्रैल 1977 को बंगाली हिंदू परिवार में जन्मीं रुपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली बंगाली फिल्म डायरेक्टर थे. वहीं उनके भाई विजय गांगुली स्क्रीनराइटर और कोरियोग्राफर हैं. रुपाली गांगुली की पढ़ाई मुंबई में हुई. इन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है और थिएटर्स से एक्टिंग की शुरुआत की थी. रुपाली गांगुली की फैमिली में पिता के कारण फिल्मी माहौल रहा है इसलिए उनका बचपन से ही झुकाव एक्टिंग की तरफ रहा है.
रुपाली गांगुली के संघर्ष की कहानी
रुपाली गांगुली के पिता फिल्ममेकर थे और रुपाली ने अपने पिता की फिल्म साहेब (1985) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि तब उनकी उम्र महज 8 साल थी लेकिन इसके बाद उन्हें कुछ बॉलीवुड फिल्में भी आसानी से मिल गईं. 90's में रुपाली ने 'बहार आने तक', 'दो आंखें बारह हाथ', 'लड़की भोली भाली', 'जरूरत', 'नाग पंचमी' और 'सवेरे वाली गाड़ी' जैसी फिल्में कीं.
ये सभी फिल्में फ्लॉप रहीं और रुपाली को काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने एक्टिंग का ख्याल छोड़कर होटल मैनेजमेंट का कोर्स शुरू कर दिया था. 2000's की शुरुआत में रुपाली के पिता की फिल्में भी नहीं चल रही थीं तो रुपाली को फैमिली से भी खास मदद नहीं थी फिर भी उन्होंने सोचा कि होटल मैनेजमेंट करने के बाद वो जॉब कर लेंगी. लेकिन किस्मत को और ही कुछ मंजूर था. उसी दौरान एक्ट्रेस ने एक एड फिल्म शूट की जो उनके पिता की जान-पहचान के कारण मिली.
रुपाली गांगुली का पहला टीवी सीरियल
रुपाली ने जो विज्ञापन किया था उसी के जरिए उन्हें दो टीवी शोज 'संजीवनी' और 'भाभी' मिले. रुपाली गांगुली टीवी पर यहां से एंट्री हुई. ये दोनों शोज 2000 के अंत में टीवी पर टेलीकास्ट होने लगे थे. साल 2004 में रुपाली को 'साराभाई वर्सेस साराभाई' मिला और इससे ये पॉपुलर हो गईं.
हालांकि जब कुछ सालों में ये शो बंद हुआ तो उसके बाद रुपाली के पास कोई काम नहीं था और वो प्लेज करने लगी थीं. साल 2019 के अंत में रुपाली की किस्मत एक बार फिर पलटी और उन्हें 'अनुपमा' शो मिला जो आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है.
रुपाली को कैसे मिला 'अनुपमा' में लीड रोल?
एक पॉडकास्ट में रुपाली गांगुली ने बताया था कि उन्हें 'अनुपमा' शो कैसे मिला था. एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने कहा था कि 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के बाद उन्हें टीवी पर कोई खास काम नहीं मिला. उन्हें लोकप्रियता नहीं मिल पा रही थी तो वो तरह-तरह के प्लेज करने लगी थीं. एक बार रुपाली उज्जैन किसी प्ले को करने गईं और अपनी दोस्तों के साथ महाकालेश्वर मंदिर चली गईं. एक्ट्रेस वहां बैठी थीं और उन्हें एक रैंडम कॉल आई जिसमें उन्हें ऑडिशन वीडियो देने को कहा गया.
इस सिलसिले में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं महाकाल के मंदिर में बैठी थी कि मुझे फोन आया कि एक सीरियल है जिसके ऑडिशन चल रहे हैं, तो मुझे अपना स्क्रीन टेस्ट वीडियो भेजना है. हमने वो रात के करीब 2 बजे शूट किया और भेज दिया. इसके बाद जब मैं मुंबई पहुंची तो तुरंत मुझे शूटिंग के लिए बुला लिया गया. ये सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि कुछ समझ नहीं आया और साढ़े 3 साल से ज्यादा हो गए, लोगों ने बहुत प्यार दिया उसके लिए ढेर सारा थैंक्यू.'
एक्ट्रेस ने कहा था कि उस दौरान वो बिल्कुल टीवी से दूर हो गई थीं और प्लेज ही करती थीं. टीवी से बिल्कुल किनारा कर चुकीं रुपाली ने 'अनुपमा' की शूटिंग शुरू की और आज लगभग 4 साल हो गए हैं. जुलाई 2020 में ये शो शुरू हुआ था और आज भी टीआरपी के मामले में टॉप-5 में जगह बनाए रखता है.
'अनुपमा' के रियल लाइफ हसबैंड कौन हैं?
रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के वर्मा से शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटा रुद्रांश है. रुपाली और अश्विन ने लव मैरिज की थी और इसके बारे में एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनका स्ट्रगलिंग पीरियड था तब उनसे अश्विन की मुलाकात हुई थी. वो दौर एक्ट्रेस का कुछ ऐसा था जब फिल्में नाकाम हो रही थीं.
तब उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स शुरू कर दिया था. तब रुपाली को एक एड फिल्म करने का ऑफर आया. उसी एड फिल्म के शूट के दौरान उनकी अश्विन से पहली बार मिली थीं. यहीं से उनकी दोस्ती हुई, प्यार हुआ और काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने शादी की.
रुपाली गांगुली की नेटवर्थ क्या है?
एक पॉडकास्ट में रुपाली ने बताया था जब उन्होंने पहली फिल्म अपने पिता के लिए की थी तब उन्हें मात्र 50 रुपये फीस मिली थी. इसके बाद उनकी फीस तो बढ़ी लेकिन फिल्में फ्लॉप हुईं तो काम मिलना भी बंद हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अनुपमा' के एक दिन के शूट के लिए रुपाली गांगुली 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
ये शो सोमवार से शुक्रवार टीवी पर आता है तो 5 दिनों के शूट के लिए रुपाली 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इस समय रुपाली टीवी की हाईपेड एक्ट्रेसेस में शामिल हो चुकी हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रुपाली गांगुली के पास 20 करोड़ (2023) की कुल संपत्ति है.
यह भी पढ़ें: Kamsin Kali Song: एलएसडी 2 का पहला गाना 'कमसिन कली' हुआ रिलीज, गाने में दिखा बोल्डनेस का भरपूर डोज