फोटो में दिख रही इस बच्ची को पहचाना! बड़ी होकर Anupamaa में करती है लीड रोल, खूबसूरती में देती हैं हीरोइनों को टक्कर
Anupamaa Actress Photo: टीवी शो ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस के बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आपने पहचाना कि आखिर वह कौन है? नहीं! तो यहां जानिए.

Anupamaa Actress Childhood Photo: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ जब से टेलीकास्ट हुआ है, सक्सेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की कुर्सी पर ‘अनुपमा’ का दबदबा बरकरार है. शो की कहानी और ट्विस्ट्स तो ऑडियंस को पसंद आ ही रहे हैं, साथ में इसके किरदार ने भी लोगों पर अमिट छाप छोड़ी है. शो के सभी किरदार ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है. सोशल मीडिया पर शो की सभी स्टार कास्ट काफी एक्टिव रहती है. इस बीच हाल ही में, सोशल मीडिया स्क्रॉल करने पर हमें शो की एक पॉपुलर एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर मिली है, जिसे देख आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे!
इस एक्ट्रेस को पहचाना!
फोटो में दिख रही इस बच्ची को आपने पहचाना! चलिए हम आपको थोड़ा हिंट दे देते हैं. ये तस्वीर ‘अनुपमा’ में एक अहम किरदार निभा रही एक्ट्रेस के बचपन की है, जिसने शुरू से लेकर आखिर तक अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा. ये एक्ट्रेस शुरू से ही अनुपमा से जुड़ी हुई. कभी विलेन बनी तो कभी महान बनकर इस एक्ट्रेस ने ऑडियंस को अपनी ओर अट्रैक्ट किया. इन दिनों शो में ये बच्ची ‘अनुपमा’ के लिए एंजल बनी हुई है. अभी भी नहीं पहचाना!
इस एक्ट्रेस ने शेयर की थी बचपन की फोटो
आपको बता दें कि फोटो में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि अनुपमा की बेटी पाखी है. पाखी का किरदार मुस्कान बामने (Muskan Bamne) निभा रही हैं. 23 साल की मुस्कान ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बचपन की क्यूट तस्वीर शेयर की थी. फोटो में मुस्कान व्हाइट कलर के लहंगा-चोली में नजर आ रही हैं. मुस्कान के बाजू तक मेहंदी लगी है. ज्वेलरी, सिर पर पल्लू, ब्राउन लिपस्टिक और बड़ी सी बिंदी में वह बहुत प्यारी लग रही हैं. उनकी ये तस्वीरें देख फैंस उन्हें छोटी अनु कह रहे थे.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

