Gaurav Khanna On Quit Anupamaa: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘अनुपमा’ टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. इसके सभी किरदार काफी मशहूर हैं, खासकर अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna). सीरियल की कहानी भी इन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. हालांकि बीते कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि शायद गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ में ट्रैक खत्म होने वाला है और वह शो छोड़ सकते हैं. अब एक्टर ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है.


दरअसल काफी समय से ‘अनुपमा’ के प्रोमो वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें अनुज के साथ कोई दुर्घटना होने के संकेत दे रहे हैं. अनुज का फ्रेम टूटने से लेकर उनकी मौत की साजिश तक फैंस को लगने लगा था कि शायद मेकर्स उनका ट्रैक खत्म करने वाले हैं. खैर एक्टर ने इन खबरों पर चुप्पी तो तोड़ दी है, लेकिन उन्होंने अभी तक क्लियर जवाब नहीं दिया है.


गौरव खन्ना ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा है, “अभी के लिए मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैं अनुपमा और स्टार प्लस के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. मुझे राजन शाही के विजन पर पूरा भरोसा है. मुझे नहीं पता कि, ट्रैक में आगे क्या है. इसलिए, मैं चाहता हूं कि दर्शक इसे देखें और थोड़ा इंतजार करें.” गौरव खन्ना कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हैं. वह ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘ये प्यार ना होगा कम’, ‘सीआईडी’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.






हाल ही में, अनुपमा (Anupamaa) में अनुपमा के बेटे का किरदार निभाने वाले समर शाह उर्फ पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को शो से निकाल दिया गया है. एक्टर ने खुलासा किया था कि, उन्होंने 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को साइन कर लिया था, इसी वजह से स्टार प्लस चैनल ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को टर्मिनेट कर दिया था.


यह भी पढ़ें


डॉ मशहूर गुलाटी ने अर्चना पूरन सिंह के साथ किया फ्लर्ट तो शर्म से लाल हुईं कॉमेडी शो की जज, देखें मजेदार Video


रणवीर सिंह की बिना कपड़ों वाली तस्वीरों पर आया Urfi Javed का दिल, बोलीं- 'कितना तो हॉट और...'