Anupamaa के 'अनुज कपाड़िया' ने टीवी इंडस्ट्री में सैलरी डिफरेंस पर की बात, बोले- 'मेरी सबसे बड़ी तनख्वाह..'
Gaurav Khanna: गौरव खन्ना मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में अनुज के किरदार से घर-घर फेमस हैं. वहीं एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री में वेतन असमानता पर खुलकर बात की.
Gaurav Khanna on Pay DIspartiy In TV: ‘अनुपमा’ सीरियल टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस सीरियल में गौरव खन्ना भी अनुज कंपाड़िया का अहम किरदार प्ले कर रहे हैं. शो में रुपाली गांगुली के साथ उनकी केमिस्ट्री को ऑडियंस से काफी तारीफें मिल रही हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान ‘अनुपमा’ स्टार गौरव ने टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स के सैलरी डिफरेंस को लेकर बात की.
टीवी इंडस्ट्री में सैलरी डिफरेंसेस पर क्या बोल गौरव खन्ना
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान गौरव खन्ना ने कहा, "भुगतान में समानता या असमानता मुझे समझ नहीं आता है. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि आपको अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए. आप जो भी अमाउंट घर ले जा रहे हैं, वह जस्टिफाइड होगा. मैं एक बहुत प्रैटिकल इंसान हूं. हर प्रोफेशन में उतार-चढ़ाव होते हैं, और किसी भी इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए केवल एक चीज ही काम आएगी और वो आपका टैलेंट है.
परफॉर्मेंस के लिए तारीफ रखती है ज्यादा मायने
गौरव खन्ना ने सीआईडी में इंस्पेक्टर कविन का रोल प्ले किया था. उन्होंने आगे कहा, "अगर मुझे बहुत फेम और तारीफ मिलती है, तो मुझे लगता है कि यह उस इंसान की तुलना में बहुत ज्यादा है जो मुझसे दोगुना या यहां तक कि पांच गुना कमा रहा होगा. दर्शकों से प्यार और मेरी परफॉर्मेंस के लिए मुझे जो प्रशंसा मिलती है, वह किसी भी मोंटरी वैल्यू के साथ कंपीट नहीं कर सकता. लेकिन, मैंने कभी भी अपने काम को इस तरह से नहीं आंका है. मैंने हमेशा इसे लेंस से देखा है कि क्या मेरे दर्शक मुझे पसंद करते हैं या नहीं. यह सबसे बड़ी तनख्वाह है जिसे आप घर ले जा सकते हैं क्योंकि वह पैसा कभी नहीं इधर-उधर होता है.
'अनुपमा' बंगाली शो पर बेस्ड है
बता दें कि अनुपमा शो स्टार जलसा की बंगाली सीरीज़ सेरेमोई पर बेस्ड है जिसे इंद्राणी हलदर ने हेडलाइन किया है. रूपाली और गौरव के अलावा, इस शो में सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा चक्रवर्ती ने अहम रोल प्ले किया है.